इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच चीन से बड़ी खबर आ रही है। चीन का राजधानी बीजिंग में एक इजराइली राजनयिक पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है।
Israeli Diplomat Stabbed in China. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच चीन से बड़ी खबर आ रही है। चीन का राजधानी बीजिंग में एक इजराइली राजनयिक पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है। इजराइली डिप्लोमेट को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इजराइली डिप्लोमेट पर चाकू से हमला
चीन की राजधानी बीजिंग में इजराइल के डिप्लोमेट पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया है। घटना की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक हमले का मकसद साफ नहीं हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजनयिक पर टार्गेट बनाकर चाकुओं से वार किया गया है, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई। फिलहाल डिप्लोमेट को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और ईलाज जारी है। चीन की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इजराइल हमास के बीच युद्ध
एक तरफ गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है, ऐसे में चीन में इजराइली राजनयिक पर हमले से गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इजराइली एयरफोर्स लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रही है। इजराइल ने गाजा पट्टी के लोगों से कहा कि है कि वे गाजा छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, वहीं हमास ने लोगों से कहा है कि कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इजराइल लगातार हमास की बर्बरता वाली तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।
क्यों शुरू हुआ इजराइल-हमास युद्ध
बीते शनिवार यानि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा की दीवार तोड़कर इजराइल में घुसपैठ की और 5000 रॉकेट दागे। लोगों पर भी गोलियां बरसाई गंईं और उन्हें बंधक बनाया गया। इसके बाद इजराइल ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया और लगातार हमले करके हमास को खत्म करने में लगा है। अब तक दोनों तरफ से करीब 4 हजार लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें
इजरायल ने दुनिया को दिखाई हमास के बर्बरता की शॉकिंग फोटो, आपका भी कलेजा फट जाएगा