Israel Hamas War: गाजा में इजराइल की बमबारी पर UN ने क्या कहा? बढ़ सकता है तनाव

इजराइल और गाजा पट्टी (Israel Gaza) को कंट्रोल करने वाले संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है और 7 नवंबर को इस जंग के 1 महीने पूरे हो रहे हैं। इस बीच यूनाइटेड नेशंस ने बड़ा बयान दिया है।

 

Israel Hamas War. इजराइल पर हमास के हमले को 1 महीने पूरे गए है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे गए और 2500 से ज्यादा आतंकियों ने इजराइल में घुसकर नरसंहार किया। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी, मिसाइल हमले, ड्रोन हमले कर रहा है। इजराइल ने गाजा पट्टी को घेर लिया है और सभी सुविधाओं को काफी पहले ही बंद कर दिया गया है। अब इजराइल गाजा में जमीनी कार्रवाई भी कर रहा है। इस बीच यूनाइटेड नेशंस ने बड़ा बयान जारी किया है।

Israel Hamas War पर क्या बोला यूएन

Latest Videos

यूनाइटेड नेशंस ने कहा कि मानवता को देखते हुए गाजा में तुरंत सीजफायर कर देने की जरूरत है। इस युद्ध की वजह से स्थानीय लोग पूरी तरह से सीज हो गए हैं और रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जेनेवा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इजराइल और फिलीस्तीन के बीच की स्थिति को समझने के लिए इंटर एजेंसी स्टैंडिंग कमिटी की जांच हो रही है। लेकिन हम यह चाहते हैं कि मानवता के आधार पर तुरंत सीजफायर किया जाना चाहिए। यूएन की 18 एजेंसियों के प्रमुखों और एनजीओ ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके तुरंत सीजफायर की मांग की है।

Israel Hamas War की ताजा अपडेट्स

यूएन ने आगे कहा कि 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इस तरह की हिंसक कार्रवाई को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे करीब 22 लाख लोगों की जान पर बन आई है। आगे कहा गया है कि गाजा में लोगों को खाना, पानी, दवाई, तेल जैसी जरूरी चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं। इस युद्ध को शुरू हुए अब 1 महीने बीत चुका है। अब की जंग में इजराइल के 1400 लोगों की मौत हो गई है। जबकि फिलीस्तीन की तरफ से 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

Gaza पर बमबारी को नरसंहार बता रहा ये देश, इजराइल के विरोध में उठाया ये सख्त कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts