अमेरिका के अलग-अलग कॉलेजों में जारी इजरायली विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो भारत के लोगों को भावुक कर देगा।
इजरायली विरोध प्रदर्शन। अमेरिका के अलग-अलग कॉलेजों में जारी इजरायली विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो भारत के लोगों को भावुक कर देगा। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी लॉस एंजिल्स (UCLA) में एक इजरायली समर्थक ने जय श्री राम के नारे लगाए और विरोधियों के द्वार भारत की बुराई करने पर करारा जवाब दिया। UCLA में बीते कई दिनों से फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प तेज हो गई हैं। ब्लूमिंगटन में इंडियाना यूनिवर्सिटी, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी और सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय जैसे दूसरों कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन चरम सीमा पर है।
अमेरिकी व्यक्ति ने जय श्री राम का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शनों के दौरान उभरी भारत विरोधी बयानबाजी का जवाब देने की कोशिश की। जय श्री राम का नारे का इस्तेमाल भारत में हिंदू रैली में इस्तेमाल किया जाता है। ये एक सूचक है अपने धर्म के प्रति आस्था दिखाने की।
अमेरिकी कॉलेज परिसरों में गिरफ्तारी
अमेरिकी कॉलेज परिसरों में इजरायली विरोध प्रदर्शन में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके चलते अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जिसकी संख्या 200 के पार पहुंच गई है।प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ इजरायल के चल रहे युद्ध में युद्धविराम, इजरायली सेना से जुड़ी कंपनियों में विश्वविद्यालय की संपत्ति का निवेश और इजरायल को अमेरिकी सैन्य सहायता बंद करने की मांग कर रहे हैं।