Israel Iran Attack 2025: इजरायल ने फिर किया इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हवाई हमला, बैक-टू-बैक स्ट्राइक

Published : Jun 21, 2025, 10:31 PM IST
Israel strikes Iran’s Isfahan nuclear site, buildings on fire in Tel Aviv

सार

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान के इस्फहान में दूसरी बार एयरस्ट्राइक कर सेंट्रीफ्यूज प्लांट और यूरेनियम फैसिलिटी को निशाना बनाया। जवाब में ईरान ने दागीं 5 बैलिस्टिक मिसाइलें, जिन्हें इजरायल ने इंटरसेप्ट कर लिया। 

Iran Israel War: इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी पर फिर से हमला बोला है। शनिवार रात में इस्फहान (Isfahan) में स्थित न्यूक्लियर फैसिलिटी (Nuclear Facility) को टारगेट कर दूसरी बार एयरस्ट्राइक किया है। यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब ईरान ने देर रात 5 बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic Missiles) इजरायल की ओर दागीं जिन्हें इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही इंटरसेप्ट कर लिया।

इजरायली ऑपरेशन का दूसरा चरण

इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के अनुसार, करीब 50 फाइटर जेट्स ने इस्फहान में स्थित सेंट्रीफ्यूज उत्पादन केंद्रों (Centrifuge Production Sites) और यूरेनियम कन्वर्ज़न फैसिलिटी को टारगेट किया।

एक इसरायली अधिकारी ने AFP को बताया: पहले 24 घंटों में हमने इस्फहान को टारगेट किया था लेकिन अब हमने दूसरी वेव की स्ट्राइक करके क्षति को और गहरा किया है। पिछले कुछ दिनों में हमने कई अतिरिक्त centrifuge production units को भी तबाह किया है।

क्या होता है Centrifuge और क्यों है ये अहम?

सेंट्रीफ्यूज (Centrifuge) वह मशीन होती है जो यूरेनियम को समृद्ध (Enrich) करने के लिए इस्तेमाल होती है। इसमें यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड गैस (UF6) को तेजी से घुमाकर अलग-अलग आइसोटोप्स को अलग किया जाता है जो न्यूक्लियर हथियार निर्माण की दिशा में पहला कदम होता है।

ईरान का पलटवार: 5 बैलिस्टिक मिसाइलें, कोई हताहत नहीं

ईरान ने हमले के जवाब में शनिवार देर रात 2:40 बजे केंद्रीय इजरायल पर 5 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे तेल अवीव और आसपास के इलाकों में सायरन बजने लगे। सभी मिसाइलें सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर ली गईं। हालांकि, एक मिसाइल के मलबे से एक अपार्टमेंट की छत पर आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने काबू में ले लिया।

13 दिनों में 470+ मिसाइलें और 1,000 ड्रोन दाग चुका है ईरान

IDF के अनुसार, 13 जून से अब तक ईरान इज़राइल पर 470 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और 1,000 ड्रोन लॉन्च कर चुका है। शनिवार रात को ही इजरायल एयरफोर्स (IAF) ने 40 ड्रोन इंटरसेप्ट किए और तेहरान द्वारा लॉन्चिंग की तैयारी में लगे कई लांचर्स को भी नष्ट किया। इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट के इनपुट के आधार पर इजरायल ने इस्फहान में मौजूद ड्यूल-बैरल UAV लांचर को भी नष्ट कर दिया।

क्लाइमेक्स की ओर बढ़ता युद्ध: क्या Isfahan पर हमला ‘रेड लाइन’ है?

Isfahan ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Nuclear Program) का केंद्र माना जाता है, जहां Uranium Conversion Facility और Nuclear Fuel Fabrication Plant मौजूद हैं। इस पर बार-बार हमला करने से इजरायल यह संकेत दे रहा है कि वह ईरान की न्यूक्लियर कैपेबिलिटी को नष्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, ईरानी सरकारी एजेंसी Fars के मुताबिक, अभी तक कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच