
Israel Iran Conflict: शुक्रवार सुबह दुनिया ने पश्चिम एशिया में युद्ध की नई तस्वीर देखी। इजराइल (Israel) ने 200 फाइटर जेट्स के जरिए ईरान (Iran) के 6 प्रमुख सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर एयरस्ट्राइक किया। इस हमले में ईरानी सेना के 20 शीर्ष अधिकारी जिनमें IRGC (Islamic Revolutionary Guard Corps) के कमांडर हुसैन सलामी, एयरोस्पेस फोर्स चीफ और परमाणु वैज्ञानिक शामिल हैं, मारे गए हैं। मारे गए अन्य कमांडर्स की पुष्टि होना अभी शेष है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला उस समय किया गया जब IRGC के एयर कमांड अधिकारी एक अंडरग्राउंड बंकर में मीटिंग कर रहे थे। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इन अधिकारियों की मौजूदगी की जानकारी गुप्तचर माध्यम से मिली थी जिसके बाद सटीक और जानलेवा स्ट्राइक को अंजाम दिया गया।
दोपहर तक ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा ड्रोन इजराइल की सीमा की ओर दागे। हालांकि, इजराइली सेना का दावा है कि उन्होंने सभी ड्रोन को सीमा में प्रवेश से पहले ही मार गिराया। IDF के मुताबिक, एक भी ड्रोन इजराइल की धरती पर नहीं गिरा।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। ट्रम्प ने कहा: ईरान को अब परमाणु समझौता करना ही होगा, वरना अगला हमला इससे भी बड़ा होगा। सब कुछ खत्म होने से पहले यह डील हो जानी चाहिए।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार शाम एक बयान में कहा कि हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इजराइल को इसकी कड़ी सजा दी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।