
Israel Iran Ceasefire 2025: ईरान और इजरायल के बीच मंगलवार सुबह 7 बजे से लागू युद्धविराम (Ceasefire) के बाद भी तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (Israeli PMO) ने मंगलवार शाम एक बयान में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बीच बातचीत के बाद इजरायल ने आगे की सैन्य कार्रवाई को रोका है।
इजरायल की ओर से जारी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया: युद्धविराम सुबह 07:00 बजे लागू होना था। लेकिन इससे पहले 03:00 बजे इजरायली वायुसेना ने तेहरान में बड़ा हमला किया और सैकड़ों बसीज (Basij) और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाया। युद्धविराम से कुछ समय पहले ईरान ने इजरायल के शहर Be’er Sheva पर मिसाइल हमला किया, जिसमें चार नागरिकों की मौत हुई।
इसके अलावा PMO ने आगे बताया कि सुबह 07:06 बजे ईरान ने फिर से एक मिसाइल दागी, 10:25 बजे दो और मिसाइलें इजरायल की ओर भेजी गईं। ये मिसाइलें या तो इंटरसेप्ट कर ली गईं या खुले क्षेत्र में गिरीं। किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। जवाबी कार्रवाई में इजरायल वायुसेना ने तेहरान के पास एक रडार इंस्टॉलेशन को तबाह किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर तीखी प्रतिक्रिया दी: इजरायल। ये बम मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को तुरंत घर ले आओ। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि इजरायल और ईरान दोनों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिससे वे बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मैं ईरान से भी नाखुश हूं लेकिन इजरायल ने समझौते के तुरंत बाद बम गिरा दिए। ये पूरी तरह से उल्टा असर डालने वाला कदम था।
तेहरान द्वारा अमेरिकी एयरबेस पर हमले के कुछ ही घंटे बाद ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और समग्र युद्धविराम की घोषणा की थी। डील के तहत ईरान पहले 12 घंटे युद्धविराम में रहेगा, फिर इजरायल अगले 12 घंटे युद्धविराम अपनाएगा। कुल 24 घंटे के बाद शांति बहाली मानी जाएगी।
इजरायल की ओर से यह भी दावा किया गया कि इस युद्ध में उसने अपने सभी लक्ष्य पूरे कर लिए हैं और ट्रंप ने भी इस रणनीतिक जीत की सराहना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की सैन्य सफलता की सराहना की और कहा कि अब युद्धविराम स्थिर रहेगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।