
Iran Israel Ceasefire 2025: ईरान और इजरायल (Iran-Israel) के बीच 12 दिनों से जारी खूनी संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को एक Complete and Total Ceasefire लागू होने का ऐलान किया। लेकिन इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीज़फायर तोड़ने के आरोप लगाए। कुछ ही देर बाद ट्रंप ने इजरायल पर भड़कते हुए उसे अपने पायलट्स वापस बुलाने और बम न गिराने का आदेश दिया।
पहले ट्रंप ने Truth Social पर लिखा: इजरायल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है। सभी विमान वापस लौट जाएंगे और ईरान की तरफ़ दोस्ताना 'प्लेन वेव' करते हुए घर लौट जाएंगे। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम लागू है। इसके तुरंत बाद ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा: इजरायल। ये बम मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को तुरंत घर ले आओ।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ये दोनों देश इतने लंबे समय से और इतनी कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने ईरान और इजरायल दोनों पर सीज़फायर के उल्लंघन का आरोप लगाया और खासतौर पर इज़राइल की बमबारी पर नाराज़गी जताई।
ट्रंप के अनुसार, ईरान को 12th घंटे पर सीज़फायर शुरू करना था। इजरायल को 24th घंटे पर फायरिंग बंद करनी थी। इसके बाद 12-Day War का औपचारिक अंत होना था।
हालांकि, Times of Israel के मुताबिक, इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इसरायल कत्ज़ (Israel Katz) ने ईरान पर सीज़फायर तोड़ने का आरोप लगाते हुए तेहरान पर 'तीव्र हमले' (Intense Strikes) का आदेश दे दिया।
ईरान ने कहा कि उसने इजरायल पर कोई मिसाइल हमला नहीं किया और उल्टा दावा किया कि हमने इजरायल को मजबूर किया कि वह आक्रामकता रोके लेकिन उन्होंने सीज़फायर को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।
ट्रंप फिलहाल नीदरलैंड्स के हेग में होने वाले NATO समिट के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन जाते-जाते उन्होंने एक बार फिर इजरायल को फटकारते हुए कहा कि मुझे इसरायल को शांत करना होगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।