Israel-Iran War: ईरान के एटमी रिएक्टर पर इजराइल का बड़ा हमला, चेतावनी के कुछ घंटे बाद दागी मिसाइलें, 600 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

Published : Jun 19, 2025, 12:01 PM ISTUpdated : Jun 19, 2025, 12:02 PM IST
Israel-Iran War

सार

Israel-Iran War: इजराइल-ईरान युद्ध के सातवें दिन इजराइल ने ईरान के अराक शहर स्थित न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला किया। इजराइली सेना ने पहले ही शहर खाली करने की चेतावनी दी थी। अब तक 639 ईरानी और 24 इजराइली मारे गए हैं।

Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच सातवें दिन भी जंग जारी है। इस बीच इजराइल ने ईरान के अराक शहर में मौजूद हेवी वॉटर न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला कर दिया है। हालांकि, अब तक इस हमले में हुए नुकसान की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

चेतावनी के कुछ घंटे बाद दागी मिसाइल

हमले से कुछ घंटे पहले ही इजरायली सेना ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी। बता दें कि अराक और खोंडब दोनों शहरों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी अहम परमाणु सुविधाएं मौजूद हैं। खोंडब में भी IR-40 नाम का हेवी वॉटर रिएक्टर है, जो अराक से करीब 40 किलोमीटर दूर है और यह भी अंतरराष्ट्रीय निगरानी में रहता है।

ईरान में अब तक 639 लोगों की मौत

अब तक इस युद्ध में इजराइल के 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वॉशिंगटन के एक मानवाधिकार संगठन के मुताबिक, ईरान में अब तक 639 लोगों की जान जा चुकी है और 1,329 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने क्रोएशियाई नेताओं को दिए अनोखे उपहार, राजस्थान-ओडिशा की नजर आई खूबसूरत झलक

4 शहरों पर ईरान ने किया हमला

गुरुवार सुबह ईरान ने इजराइल के 4 शहरों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बीर्शेबा, तेल अवीव, रमत गान और होलोन शामिल हैं। बीर्शेबा शहर के सोरोका अस्पताल को हमले में काफी नुकसान पहुंचा है। हमले के कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लोगों में डर का माहौल है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका