इजराल की ओर से हमास के खिलाफ युद्ध लगातार जारी है। इसी कड़ी में दक्षिण लेबनान के खिलाफ सेना का एक्शन तेज हो गया है। कई ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।
Israel इस समय Hamas के साथ युद्ध लड़ रहा है और इजरायल की सेना ने दक्षिण लेबनान पर अपने एक्शन को तेज भी कर दिया है। बुधवार को इजरायल के रक्षामंत्री योग गैलेंट की ओर से भी कहा गया कि दक्षिणी लेबनान पर इजरायली सेनाओं की आक्रामक कार्रवाई जारी है। वहीं इस बीच हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को खत्म करने का दावा भी किया गया है। हालांकि मारे गए कमांडरों की संख्या को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। एक बयान में सेना की ओर से दावा किया गया कि लेबनान में हिजबुल्लाह के 40 ठिकानों पर हमला किया गया है। सेना ने बताया कि हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर हमले के लिए बॉर्डर के पास में बुनियादी ढांचे भी बनाए गए हैं। वहीं इस बीच इजरायली सेना की ओर से लिए जा रहे एक्शन के बाद लोगों में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है।