सैलून से कॉफी शॉप तक 15 साल तक ट्रैक और इजरायल ने किया हिज्बुल्लाह का खात्मा

इजरायल ने हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को उनके ही मुख्यालय में कैसे मारा? रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल की खुफिया एजेंसी ने 15 साल तक लेबनान पर नजर रखी, हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ट्रैकिंग कैमरे, आवाज पहचान उपकरण और ड्रोन का उपयोग किया।

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल की सेना ने जिस तरह हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को उसी के मुख्यालय में मार डाला उसकी पूरे दुनिया में चर्चा है। इजरायल को यह कामयाबी उसके खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमता से मिली है। यह एक दिन की बात नहीं थी कि लड़ाकू विमान गए, बंकर बस्टर बम गिराया और नसरल्लाह खत्म हो गया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की खुफिया एजेंसी ने इसके लिए 15 साल मेहनत की। लेबनान के छोटे आकार और राजधानी बेरूत के इजरायल के करीब होने से भी लाभ हुआ। इजरायल ने पूरे लेबनान को 400 वर्ग मीटर के छोटे-छोटे हिस्से में आभासी रूप से बांट लिया था। ट्रैकिंग कैमरे, आवाज की पहचान करने वाले उपकरण, ड्रोन और इंटरनेट हैकिंग की मदद से पूरे लेबनान पर नजर रखी जा रही थी। इजरायल यहां तक नजर रखे हुए था कि किस घर में क्या है, कौन आ रहा है। इसके लिए उसने स्थानीय और विदेशी जासूसों का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर रखा है।

Latest Videos

सैलून से लेकर कॉफी शॉप तक पर इजरायल की नजर

लेबनान में किस सैलून में कौन जाता है? कॉफी शॉप में कौन कब आता है? यहां तक इजरायल ने ट्रैकिंग की। इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद, शबाक और सेना के जवानों की टीम ने हसन नसरल्लाह के बारे में एक-एक जानकारी जुटाई। वह कहां रहता है? कहां सोता है? कहां खाता है? किन लोगों से मिलता है? ऐसी सारी जानकारियां मोसाद के पास थीं। मोसाद को पता चला कि नसरल्लाह हिज्बुल्लाह के मुख्यालय में टॉप कमांडरों के साथ बैठक कर रहा है। इसके बाद उसे खत्म करने के लिए F-15I विमान भेज दिए।

F-15I विमानों ने की हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर बमबारी

F-15I विमानों ने जमीन के अंदर बने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर करीब 80 बम गिराए, जिससे वह पूरी तरह तबाह हो गया। मुख्यालय के मलबे से हिज्बुल्लाह के लोगों ने अपने नेता नसरुल्लाह का शव निकाला।

बता दें कि F-15 अमेरिकी विमान है। अमेरिका ने इसे हवा से हवा में होने वाली लड़ाई के लिए बनाया है। अमेरिकी वायुसेना में अभी भी इस विमान का यही मुख्य काम है। इजरायल ने अमेरिका से F-15 विमान खरीदे और इसे अपग्रेड कर अपना खास वर्जन (F-15I) तैयार कर लिया। इजरायली वायु सेना का यह विमान हवाई लड़ाई में दूसरे लड़ाकू विमानों को खत्म करने के साथ ही जमीन पर भारी बमबारी के भी काम आता है।

यह भी पढ़ें- यमन में हूती विद्रोहियों की औकात ठिकाने लगा रहा इजरायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024