5th फ्लोर से कूदकर 26 वर्षीय इन्फ्लुएंसर ने किया सुसाइड, कर चुकी थी खुद से शादी

तुर्की की मशहूर इन्फ्लुएंसर कुबरा आयुक्ट ने 26 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। वजन कम होने के बाद से वह डिप्रेशन में थीं और उन्होंने अपनी इस परेशानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इस्तांबुल: खुद से शादी करके फेमस हुईं तुर्की की मशहूर इन्फ्लुएंसर  कुबरा आयुक्ट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह सिर्फ 26 साल की थीं और उन्होंने अपने आलीशान अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कुबरा वजन कम होने के बाद से डिप्रेशन में थीं और उन्होंने अपनी इस परेशानी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी शेयर किया था। हैरानी की बात यह है कि अपनी परेशानी शेयर करने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपनी जान दे दी। इस्तांबुल के सुल्तानबेली जिले में रहने वाली कुबरा ने एक ऊंची इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लगातार वजन कम होने की वजह से हो रही परेशानी का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैं वजन बढ़ाने की बहुत कोशिश कर रही हूं, लेकिन कुछ फायदा नहीं हो रहा है। मेरा वजन लगातार कम हो रहा है, हर दिन एक किलो वजन कम हो जाता है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं, मुझे जल्द से जल्द अपना वजन बढ़ाना है।' अपनी आखिरी वीडियो में वह घर की सफाई करती हुई नजर आ रही थीं। 

Latest Videos

 

2023 में कुबरा ने खुद से शादी करके पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं। बिना दूल्हे के उन्होंने खुद से शादी रचाई थी और इस बारे में खुलकर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था, 'मुझे अपने लायक कोई लड़का नहीं मिला, इसलिए मैं खुद से ही शादी कर रही हूं।' 

इतनी हिम्मत दिखाने वाली कुबरा का यूं अचानक चले जाना उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। तमाम फैंस ने उनके निधन पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके माता-पिता के शहर में होगा।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग