
Iran-Israel War Latest Update: इजराइल-ईरान में पिछले 5 दिनों से भीषण जंग जारी है। 13 जून से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक ईरान के कई बड़े सैन्य कमांडर और न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने मंगलवार 17 जून को ईरान के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी को भी मार गिराया है। इससे पहले 13 जून के हमले में मेजर जनरल गुलाम अली राशिद मारे गए थे।
इजराइल ने 13 से 17 जून के बीच ईरान के दो टॉप कमांडरों को मार गिराया है। मेजर जनरल अली शादमानी को तो अभी पद संभाले ही सिर्फ 4 दिन बीते थे। उन्हें मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की मौत के बाद ईरान की खतम-अल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर यानी सैन्य आपात कमान का प्रमुख बनाया गया था।
अली शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया यानी इमरजेंसी सैन्य कमान के हेड थे। 4 दिन पहले ही उन्हें पूरी सेना का प्रमुख बनाया गया था। शादमानी को ईरानी सेना के साथ ही रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। उन्हें ईरान का सबसे पावरफुल मिलिट्री अफसर माना जाता था। उनकी मौत ईरानी सेना के लिए एक बड़ा झटका है।
इजराइली सेना ने 13 जून से 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू किया। पहले ही दिन ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया। इस हमले में ईरान के 10 से ज्यादा न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से अधिक सैन्य कमांडर मारे गए। जवाब में ईरान ने भी इजराइल के रक्षा मंत्रालय के अलावा कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया।
ईरान ने दावा किया है कि उसने 17 जून को इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमला किया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई हैं। ईरान के हमले में अब तक 24 इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के हमलों में 224 से ज्यादा ईरानी लोग मारे गए हैं, जबकि 1500 से ज्यादा जख्मी हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।