Israel Attack on Iran: ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल ने हवाई बमबारी शुरू कर दी है। इजरायल ने शनिवार को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं। ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाके में कई धमाके सुने गए हैं। इजरायल की सेना (IDF) ने कहा है कि वह ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि जवाब देना उसका 'अधिकार' और 'कर्तव्य' है। ईरान द्वारा इजरायल के खिलाफ महीनों से किए जा रहे लगातार हमलों के जवाब में अभी इजरायली सेना ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है।
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागे थे। इसके बाद से इजरायल के जवाब का इंतजार था। इजरायली सेना ने शनिवार अहले सुबह हवाई बमबारी शुरू की। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कई बड़े धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरान के सरकारी टीवी ने बताया कि तेहरान और उसके नजदीकी शहर करज के आसपास विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
IDF ने कहा है कि ईरान और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। IDF ने कहा, "दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार है। हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, करेंगे।"
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमलों से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दी गई थी। कुछ दिनों पहले इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि यहूदी राष्ट्र के दुश्मनों को इजरायल को नुकसान पहुंचाने की "भारी कीमत चुकानी पड़ेगी"।
यह भी पढ़ें- इजराइल-हमास सीजफायर की बातचीत का क्या होगा अंजाम?