10 Point: लेबनान में घुसी इजरायली सेना, हिज्बुल्हाह के ठिकानों को कर रही तबाह

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले के बाद, इजरायली सेना ने लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे तनाव और बढ़ गया है। लेबनान की सेना सीमा से पीछे हट गई है, जबकि इजरायली सेना हिजबुल्लाह के सुरंगों में घुस गई है।

वर्ल्ड डेस्क। हवाई बमबारी कर हिज्बुल्लाह के ठिकानों को तबाह करने और उसके नेताओं को खत्म करने के बाद अब इजरायल की सेना (IDF) जमीनी कार्रवाई कर रही है। इजरायल के सैनिक टैंक लेकर लेबनान में घुस गए हैं। लेबनान की सेना सीमा से पीछे हट गई है।

इजराइली सेना ने मंगलवार को बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ सीमित जमीनी छापे शुरू कर दिए हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली सेना सीमा के पास स्थित हिज्बुल्लाह के सुरंगों में प्रवेश रही है।

Latest Videos

इजरायल-लेबनान संघर्ष की दस बड़ी बातें

1-वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार इजरायली सैनिक लेबनान में जमीन के नीचे बनाए गए हिज्बुल्लाह के सुरंग नेटवर्क में प्रवेश कर गए हैं। इसे हिज्बुल्लाह ने इजरायल को लेबनान से अलग करने वाली ब्लू लाइन के पास खोदा था।

2- इजरायली सेना ने कहा है कि वायु सेना और आर्टिलरी लेबनान में घुसे सैनिकों की मदद कर रही है। ऑपरेशन 'नॉर्दर्न एरो' स्थिति के आकलन के अनुसार और गाजा व अन्य क्षेत्रों में लड़ाई जारी रहेगी।

3- IDF की यह घोषणा इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रिमंडल द्वारा हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध के “अगले चरण” को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद आई है। इजरायल ने अमेरिका को बाताया है कि वह लेबनान में सीमित जमीनी आक्रमण किया है।

4- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 95 लोग मारे गए और 172 घायल भी हुए।

5- मंगलवार सुबह इजरायल ने लेबनान में फिलिस्तीनी फतह आंदोलन की सैन्य शाखा अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड की लेबनानी शाखा के कमांडर मुनीर मकदा पर हमला किया। सिडोन शहर के पास ऐन एल-हिल्वेह एक इमारत पर बम गिराए गए।

6-इस बीच सीरिया के दमिश्क में इजरायली हमले में टीवी एंकर सफा अहमद और दो अन्य लोग मारे गए। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना ने स्थानीय समयानुसार रात करीब 2 बजे ड्रोन और विमानों से अटैक किया।

7- सोमवार को हिजबुल्लाह के उप नेता नईम कासिम ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कहा कि हम जमीनी लड़ाई के लिए तैयार हैं। हमने इजरायली क्षेत्र में 150 किलोमीटर अंदर तक रॉकेट दागे हैं।

8-सोमवार देर रात लेबनानी सैनिक सीमा से करीब 5 किलोमीटर पीछे हट गए। लेबनान के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सेना अपनी दक्षिणी सीमा पर तैनात सैनिकों को फिर से तैनात कर रही है।

9-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल और लेबनान से युद्ध विराम का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, "मैं जितना आप जानते हैं, उससे कहीं ज्यादा चिंतित हूं। हमें अब युद्ध विराम कर लेना चाहिए।"

10- ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर चर्चा के बाद तत्काल युद्धविराम की मांग दोहराई है।

यह भी पढ़ें- 10 Point: हिज्बुल्लाह ने निकाला नसरल्लाह का शव, इजरायली हमले में 105 की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live