इसरायल के राष्ट्रपति का आरोप-अमेरिकन यूनिवर्सिटीज नफरत और यहूदी विरोध से दूषित...

Published : May 02, 2024, 09:20 PM ISTUpdated : May 03, 2024, 01:47 AM IST
Israel PM Netanyahu and President Isaac Herzog

सार

अमेरिकी विश्वविद्यालयों में गाजा पर इसरायली हमले के खिलाफ काफी उग्र प्रदर्शन हो रहा है। 

Israel attack on Gaza: इसरायल का गाजा पर हमले से पूरे विश्व में असंतोष पनप रहा है। अमेरिकी विश्वविद्यालयों में युवा उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर इसरायली राष्ट्रपति ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी यूनिवर्सिटीज नफरत और यहूदी विरोध से दूषित हैं। दरअसल, अमेरिकी विश्वविद्यालयों में गाजा पर इसरायली हमले के खिलाफ काफी उग्र प्रदर्शन हो रहा है।

इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि यहूदी विरोधी भावना अमेरिका भर के कैंपसों में हैं। अमेरिका भर के कैंपसों में यहूदी छात्रों के खिलाफ शत्रुता और धमकी मिल रहे हैं। लेकिन इसरायल इनके साथ है। यहूदी समुदाय के समर्थन में हम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, इतिहास, संस्कृति और शिक्षा के हॉल घृणा, अहंकार और अज्ञानता से प्रेरित होकर यहूदी-विरोध से दूषित हो गए हैं। हम भयभीत होकर देखते हैं कि इसरायल के ख़िलाफ़ 7 अक्टूबर के अत्याचारों का जश्न मनाया जाता है और उन्हें उचित ठहराया जाता है।

क्या है पूरा मामला अमेरिकी विवि कैंपसों में विरोध का?

दरअसल, इसरायल का गाजापट्टी पर लगातार किए जा रहे हमले और नरसंहार से अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कैंपसों में काफी विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स्स में स्थितियां काफी बिगड़ गई हैं। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हो चुकी। प्रदर्शनकारी पिछले महीने से अमेरिका के कम से 30 विश्वविद्यालयों में एकत्र हुए हैं। यह सभी लोग गाजापट्ी में बढ़ती मौतों की संख्या को लेकर सड़कों पर हैं।

हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इसरायल के हमले में कम से कम 34,596 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इस हमले की शुरूआत 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इसरायल पर रॉकेट्स और लड़ाकों को भेजकर घुसपैठ कराने के बाद शुरू हुआ। 7 अक्टूबर को हमास ने इसरायल पर हमला बोलकर कत्लेआम मचाया। इस हमले में करीब 1170 नागरिक मारे गए। लगभग 250 लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके बाद से इसरायल लगातार हमले कर रहा है। गाजापट्टी मलबे में तब्दील हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल: बीजेपी नेता ने जेडीएस से गठबंधन के पहले ही पेनड्राइव और 2976 वीडियो के बारे में शीर्ष नेतृत्व को दे दी थी जानकारी…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?