Watch Viral Video: अमेरिका में पिता के इस जिद्द ने ले ली मासूम बेटे की जान, ट्रेडमिल पर दौड़ाया और दुनिया को कह गया अलविदा

Published : May 02, 2024, 05:23 PM ISTUpdated : May 02, 2024, 09:58 PM IST
US Crime viral

सार

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च, 2021 को पिता अपने बेटे के साथ अटलांटिक हाइट्स क्लब हाउस फिटनेस सेंटर में जाता है। उस दौरा पिता बेटे को गिरने के बाद भी ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर करता है।

अमेरिका क्राइम। अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां न्यू जर्सी में रहने वाले 31 साल के क्रिस्टोफर ग्रेगोर पर अपने ही बेटे कोरी मिकियोलो की कथित हत्या का मुकदमा चल रहा है। उसे इस जुर्म के लिए अदालत में पेश किया गया, जहां एक ऐसी वीडियो दिखाई गई, जो आम इंसान को ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि कोई इंसान इतना कैसे गिर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में वो अपने बेटे को जबरदस्ती ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, जिसके बाद वो बीमार पड़ गया।

 

 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च, 2021 को  पिता अपने बेटे के साथ अटलांटिक हाइट्स क्लब हाउस फिटनेस सेंटर में जाता है। उस दौरा पिता बेटे को गिरने के बाद भी ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर करता है। पिता का कहना था कि बेटा बहुत मोटा था, इसलिए पतला करने के लिए हाई स्पीड वाले ट्रेडमिल पर उसे खूब दौड़ने के लिए मजबूर करता है। इसके अगले दिन बच्चा लड़खड़ाने लगता है, बोलने में तकलीफ होती है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। 

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर कहते हैं कि बच्चे को दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि, लाख कोशिश करने के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जाता है। वहीं इस घटना से जुड़े वीडियो को देखकर पीड़ित बच्चे की मां कोर्ट में भावुक होकर रोने लगती है।

ये भी पढ़ें: कौन है गाजा की 6 वर्षीय लड़की हिंद रज्जब, जिसकी कहानी फोन रिकॉर्डिंग से हुई शुरू, आज बनी प्रदर्शनकारियों की आवाज

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?