कौन है गाजा की 6 वर्षीय लड़की हिंद रज्जब, जिसकी कहानी फोन रिकॉर्डिंग से हुई शुरू, आज बनी प्रदर्शनकारियों की आवाज

हिंद रज्जब 6 साल की फिलिस्तीनी लड़की थी, जिसकी कहानी एक फोन रिकॉर्डिंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद सामने आई। ये रिकॉर्डिंग इजरायली बलों द्वारा मारे जाने से पहले उसके परिवार के साथ उसकी बातचीत का अंतिम पल था।

sourav kumar | Published : May 2, 2024 10:14 AM IST

Who is Hind Rajab: अमेरिका में जारी प्रो फिलिस्तीनी विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो लोगों इजरायल के हमास पर हमला करने को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इजरायल जल्द से जल्द युद्ध को खत्म कर दे। इसके लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मौजूद हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर लिया था, जिसका नाम बदलकर हिंद हॉल कर दिया गया था। इस नाम के पीछे भी एक बेहद भावुक कर देने वाली कहानी जुड़ी हुई है।

बीते मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर लिया और एक सफेद बैनर को इमारत के बाहर लटका दिया, जिस पर बड़े अक्षरों में हिंद हॉल लिखा हुआ था। हालांकि, बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से इमारत को खाली कर दिया गया।

Latest Videos

 

 

हिंद कौन है हिंद रज्जब ?

हिंद रज्जब 6 साल की फिलिस्तीनी लड़की थी, जिसकी कहानी एक फोन रिकॉर्डिंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद सामने आई। ये रिकॉर्डिंग इजरायली बलों द्वारा मारे जाने से पहले उसके परिवार के साथ उसकी बातचीत का अंतिम पल था। इजरायली हमले से बचने के लिए हिंद और उसके परिवार में मौजूद चाची, चाचा और तीन चचेरे भाई ने भागने की कोशिश की थी। हालांकि, उसी दौरान इजरायली सेना के टैंक ने उनकी कार को निशाना बनाया और पूरे परिवार की मौत हो गई थी। इस हमले में हिंद एकमात्र शख्स थी, जो जिंदा बची थी।

हमले से बचने के लिए हिंद की मां और बड़े भाई पैदल ही निकल पड़े थे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं तक पहुंचने के लिए बेचैन हिंद की बचाव के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक कॉल चली और उसकी कॉल अचानक खत्म हो गई। उनके अंतिम शब्द थे "मुझे बहुत डर लग रहा है, कृपया आ जाओ।" वहीं रेड क्रिसेंट के अनुसार हिंद की मौत गोलीबारी की वजह से हुई थी।

ये भी पढ़ें: US University Protest: कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, जानें कैसा रहा है इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath