गहराता जा रहा है अमेरिकी यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन, फिलिस्तीन और इजरायली समर्थकों में हुई भयानक छड़प

कोलंबिया यूनिवर्सिटी 109 और सिटी कॉलेज से 173 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने बयान दिया है कि उनके कहने पर ही पुलिस कैंपस के अंदर आकर लोगों को गिरफ्तार किया है।

Israel- Palestine Protest: फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अमेरिका के कई यूनिवर्सिटी में प्रो-फिलिस्तीन प्रोटेस्ट चल रहा है। इसका असर व्यापक रूप से ढेर सारे शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है। इसी दौरान न्यूयॉर्क पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 300 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां हुए हिंसक प्रदर्शन में कोलंबिया और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कई छात्र बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। बता दें कि बीते 30 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने कब्जा जमा लिया था, जिन्हें बाद में हटाया गया।

रिपोर्ट्स की माने तो अब तक कोलंबिया यूनिवर्सिटी 109 और सिटी कॉलेज से 173 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने बयान दिया है कि उनके कहने पर ही पुलिस कैंपस के अंदर आकर लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने वैसे लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हैमिल्टन हॉल पर भी कब्जा जमा कर रखा था।

Latest Videos

पुलिस छावनी में तब्दील हुए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी

अमेरिका में जारी भीषण विरोध प्रदर्शन के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस (UCLA) में प्रदर्शनकारी दूसरे गुट से भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बारिश कर दी। ये कांड रात के वक्त हुआ जब सैकड़ों की संख्या में इजरायली समर्थक कैंपस के अंदर पहुंचकर फिलिस्तीनी समर्थकों के साथ भिड़ गए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस के अंदर पुलिस को आने की अनुमति दी और मामले को संभालने की जिम्मेदारी दी।

ये भी पढ़ें: US Police On Goldy Brar Murder: अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की रिपोर्ट को नकारा, कह दी इतनी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।