कोलंबिया यूनिवर्सिटी 109 और सिटी कॉलेज से 173 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने बयान दिया है कि उनके कहने पर ही पुलिस कैंपस के अंदर आकर लोगों को गिरफ्तार किया है।
Israel- Palestine Protest: फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अमेरिका के कई यूनिवर्सिटी में प्रो-फिलिस्तीन प्रोटेस्ट चल रहा है। इसका असर व्यापक रूप से ढेर सारे शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है। इसी दौरान न्यूयॉर्क पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 300 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां हुए हिंसक प्रदर्शन में कोलंबिया और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कई छात्र बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। बता दें कि बीते 30 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने कब्जा जमा लिया था, जिन्हें बाद में हटाया गया।
रिपोर्ट्स की माने तो अब तक कोलंबिया यूनिवर्सिटी 109 और सिटी कॉलेज से 173 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने बयान दिया है कि उनके कहने पर ही पुलिस कैंपस के अंदर आकर लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने वैसे लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हैमिल्टन हॉल पर भी कब्जा जमा कर रखा था।
पुलिस छावनी में तब्दील हुए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
अमेरिका में जारी भीषण विरोध प्रदर्शन के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस (UCLA) में प्रदर्शनकारी दूसरे गुट से भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बारिश कर दी। ये कांड रात के वक्त हुआ जब सैकड़ों की संख्या में इजरायली समर्थक कैंपस के अंदर पहुंचकर फिलिस्तीनी समर्थकों के साथ भिड़ गए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस के अंदर पुलिस को आने की अनुमति दी और मामले को संभालने की जिम्मेदारी दी।
ये भी पढ़ें: US Police On Goldy Brar Murder: अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की रिपोर्ट को नकारा, कह दी इतनी बड़ी बात