US Police On Goldy Brar Murder: अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की रिपोर्ट को नकारा, कह दी इतनी बड़ी बात

Published : May 02, 2024, 09:20 AM ISTUpdated : May 02, 2024, 09:50 AM IST
US POLICE ON GOLDY

सार

अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या से जुड़ी खबर को नकार दिया है। कल बुधवार (1 मई) को अमेरिकी न्यूज ने दावा किया था कि फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड बराड़ की कैलिफोर्निया में गोली मारी दी गई थी।

US Police On Goldy Brar Murder Report: अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या से जुड़ी खबर को नकार दिया है। कल बुधवार (1 मई) को अमेरिकी न्यूज ने दावा किया था कि फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड बराड़ की कैलिफोर्निया में गोली मारी दी गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। कल बुधवार (1 मई) को कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू के पास दो लोगों को गोली मार दी गई थी। इसमें एक की मौत हो गई थी, जिस पर सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई की कथित हमले में कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है, जिसके बाद अमेरिकी न्यूज मीडिया ने भी रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था।

फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने गोल्डी बराड़ से जुड़े रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये झूठ हैं। इस पर लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने कहा, “अगर आप ऑनलाइन चैट की वजह से यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी में गोल्डी बरार मारा गया है तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये बिल्कुल सच नहीं है।”

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने किया संपर्क

अमेरिका के कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में मारे गए शख्स की पहचान अब 37 साल के जेवियर गैल्डनी के तौर पर हुई है। वहीं गोल्डी बराड़ के झूठी मौत वाली रिपोर्ट पर पुलिस विभाग ने कहा कि हमें दुनिया भर से मौत को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। गलत जानकारी की वजह से सुबह से ही हमारे पास कई तरह के सवाल आ रहे हैं। बता दें कि सबसे पहले गोल्डी बराड़ की खबर स्थानीय वेबसाइट फॉक्स ने दी लेकिन इसमें उसका नाम नहीं लिखा हुआ था। भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने ने भी फ्रेज्नो पुलिस से गोल्डी की हत्या की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया था।

ये भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ का इस आतंकी संगठन से था रिश्ता, जिसके वजह से भारत सरकार ने घोषित किया आतंकवादी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?