US Police On Goldy Brar Murder: अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की रिपोर्ट को नकारा, कह दी इतनी बड़ी बात

अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या से जुड़ी खबर को नकार दिया है। कल बुधवार (1 मई) को अमेरिकी न्यूज ने दावा किया था कि फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड बराड़ की कैलिफोर्निया में गोली मारी दी गई थी।

US Police On Goldy Brar Murder Report: अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या से जुड़ी खबर को नकार दिया है। कल बुधवार (1 मई) को अमेरिकी न्यूज ने दावा किया था कि फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड बराड़ की कैलिफोर्निया में गोली मारी दी गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। कल बुधवार (1 मई) को कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू के पास दो लोगों को गोली मार दी गई थी। इसमें एक की मौत हो गई थी, जिस पर सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई की कथित हमले में कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है, जिसके बाद अमेरिकी न्यूज मीडिया ने भी रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था।

फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने गोल्डी बराड़ से जुड़े रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये झूठ हैं। इस पर लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने कहा, “अगर आप ऑनलाइन चैट की वजह से यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी में गोल्डी बरार मारा गया है तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये बिल्कुल सच नहीं है।”

Latest Videos

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने किया संपर्क

अमेरिका के कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में मारे गए शख्स की पहचान अब 37 साल के जेवियर गैल्डनी के तौर पर हुई है। वहीं गोल्डी बराड़ के झूठी मौत वाली रिपोर्ट पर पुलिस विभाग ने कहा कि हमें दुनिया भर से मौत को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। गलत जानकारी की वजह से सुबह से ही हमारे पास कई तरह के सवाल आ रहे हैं। बता दें कि सबसे पहले गोल्डी बराड़ की खबर स्थानीय वेबसाइट फॉक्स ने दी लेकिन इसमें उसका नाम नहीं लिखा हुआ था। भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने ने भी फ्रेज्नो पुलिस से गोल्डी की हत्या की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया था।

ये भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ का इस आतंकी संगठन से था रिश्ता, जिसके वजह से भारत सरकार ने घोषित किया आतंकवादी

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी