सार

गोल्डी बराड़ को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड भी कहा जाता था, जो कनाडा में रह कर लॉरेंस के कहने पर वारदात को अंजाम देने में मदद करता था।

Goldy Brar Terrorist: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए जिम्मेदार गोल्डी बराड़ को मौत के घाट उतार दिया गया है। अमेरिकी न्यूज रिपोर्ट ने दावा किया कि कनाडा में रहने वाले आंतकी को कैलिफोर्निया में गोली मार दी गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बता दें कि बराड़ को भारत सरकार ने पहले ही आतंकी घोषित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया था। उसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड भी कहा जाता था, जो कनाडा में रह कर लॉरेंस के कहने पर वारदात को अंजाम देने में मदद करता था।

साल 2021 में भारत से कनाडा भाग जाने के बाद गोल्डी अमेरिका में रहकर भारत में आपराधिक कामों को अंजाम देता था। इसी को मद्देनजर रखते हुए गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए उसका कनेक्शन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से होने की बात कही थी, जिसकी वजह से गोल्डी को भी आतंकी घोषित कर दिया गया था। बता दें कि बराड़ खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर देश विरोधी कामों में शामिल था। उसने कनाडा में ही बैठे-बैठे सिद्धू मूसेवाला की मर्डर की पूरी प्लानिंग की थी, जिसके बाद 29 मई 2022 को उसे मौत के घाट उतार दिया था।

गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में गोल्डी आतंकी

गृह मंत्रालय ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ गोल्डी के सीधे संबंध थे, जिसके वजह से उसे आतंकी घोषित किया गया था। गृह मंत्रालय ने अपनी नोटिफिकेशन में लिखा है कि गोल्डी बराड़ सीमा पार से हथियारों और विस्फोटक चीजों की तस्करी करता है। वहीं आतंकी लखबीर सिंह लांडा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ काम करता था।

ये भी पढ़ें: US में मारा गया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा गोल्डी बराड़, अमेरिकी रिपोर्ट में किया गया दावा