US University Protest: कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, जानें कैसा रहा है इतिहास

Published : May 02, 2024, 02:20 PM IST
Palestine Protestor

सार

कोलंबिया वेबसाइट के अनुसार 1907 में बने आठ मंजिला हैमिल्टन हॉल में क्लासिक, जर्मन भाषाएं और स्लाविक भाषा से जुड़े विभाग है। अतीत में कई ऐसे मौके आए हैं, जब प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक इमारत पर कब्जा कर लिया था।

हैमिल्टन हॉल का इतिहास। गाजा पर इजरायली सेना द्वारा किए गए हमले को रोकने के लिए अमेरिका के कई बड़े यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान फिलिस्तीन के समर्थकों लगातार पुलिस का भी सामना करना पड़ रहा है। जारी प्रो फिलिस्तीन प्रदर्शन के दौरान ही कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल पर मंगलवार (30 अप्रैल) को कब्जा कर लिया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब हैमिल्टन हॉल कब्जा किया गया है। इससे पहले भी अतीत में कई विरोध प्रदर्शन के वक्त हैमिल्टन हॉल नामक इमारत पर कब्जा किया जा चुका है।

कोलंबिया वेबसाइट के अनुसार 1907 में बने आठ मंजिला हैमिल्टन हॉल में क्लासिक, जर्मन भाषाएं और स्लाविक भाषा से जुड़े विभाग है। अतीत में कई ऐसे मौके आए हैं, जब प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक इमारत पर कब्जा कर लिया था। उदाहरण के तौर पर पिछले छात्र कार्यकर्ताओं ने हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर लिया था।

जानें कब-कब हुआ हैमिल्टन हॉल पर कब्जा?

वियतनाम युद्ध (1968): अमेरिका- वियतनाम युद्ध के दौरान साल 1968 में  सैकड़ों छात्रों ने 23 अप्रैल एक विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने ये प्रदर्शन हार्लेम में एक जिम बनाने की कोलंबिया की योजना का विरोध करने के लिए किया था। इस दौरान निर्माण स्थल तक मार्च किया गया और सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया गया था। इसके बाद हैमिल्टन हॉल के अंदर खुद को रोक लिया।

युद्ध-विरोधी विरोध प्रदर्शन (1972): 1972 में   युद्ध-विरोधी विरोध प्रदर्शनों के दौरान छात्रों ने खुद को एक सप्ताह के लिए हैमिल्टन हॉल के अंदर बंद कर लिया और दरवाजों को फर्नीचर से बंद कर दिया।पुलिस अधिकारियों ने सुबह-सुबह ही अंडरग्राउंड रास्ते से घुसकर इमारत को खाली करवा दिया था।

नस्लवादी रंगभेद नीति (1985): 1985 में लगभग 150 छात्रों ने लगभग तीन सप्ताह तक हैमिल्टन हॉल को बंद कर दिया था। उन्होंने मांग किया था कि देश की नस्लवादी रंगभेद नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका में अप्रत्यक्ष निवेश बंद कर दे।प्रदर्शनकारियों ने इमारत का नाम तत्कालीन जेल में बंद विपक्षी नेता और भावी दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के नाम पर "मंडेला हॉल" रखा था।

जातीय अध्ययन विभाग की मांग (1996): कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्थित हैमिल्टन हॉल पर 100 छात्रों ने  चार दिनों तक कब्जा कर लिया था। उनकी मांग थी कि यूनिवर्सिटी में  एक जातीय अध्ययन विभाग बने। कुछ छात्रों ने भूख हड़ताल भी की थी, जो 2 हफ्तों तक चली थी।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के इन 22 यूनिवर्सिटी में जारी है प्रो फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन, कोलंबिया से लेकर येल तक शामिल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी