- Home
- World News
- अमेरिका के इन 22 यूनिवर्सिटी में जारी है प्रो फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन, कोलंबिया से लेकर येल तक शामिल
अमेरिका के इन 22 यूनिवर्सिटी में जारी है प्रो फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन, कोलंबिया से लेकर येल तक शामिल
US के विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में प्रो फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके चलते US पुलिस प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों को बड़ी संख्या में गिरफ्तार भी कर रही है। हम आज आपको को बताते है की कौन से ऐसे यूनिवर्सिटी है, जहां विरोध प्रदर्शन जारी है।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी
US के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इस वक्त प्रो फिलिस्तीन विरोध प्रदर्शन जारी है। इसकी वजह से अब तक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में भी इजरायली और फिलिस्तीन समर्थकों के बीच झड़प की खबरें सामने आई है, जहां कई छात्र घायल भी हुए है।
येल यूनिवर्सिटी
येल यूनिवर्सिटी भी विरोध प्रदर्शन के साए में लिपटा हुआ है। यहां भी इजरायल हमास युद्ध को रोकने के लिए प्रो फिलिस्तीन प्रदर्शन जारी है।
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में जारी प्रो फिलिस्तीनी विरोध प्रदर्शन की वजह से न्यूयॉर्क पुलिस को कैंपस के अंदर आने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां उन्होंने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने कई सांसदों को घेर लिया था। सांसदों ने फिलिस्तीन समर्थक शिविर का दौरा किया जो यूनिवर्सिटी द्वारा हटाए जाने के आग्रह के बाद भी खड़ा है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी
ब्राउन यूनिवर्सिटी में भी भारी विरोध प्रदर्शन की वजह से प्रशासन लगातार मामले को शांत करने में जुटा हुआ है। इसको लेकर फिलिस्तीन समर्थकों ने ब्राउन डाइवेस्ट गठबंधन के साथ एक समझौता किया है।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी
अमेरिका के कई अन्य ऐसे यूनिवर्सिटी है, जहां प्रो फिलिस्तीन प्रदर्शन अपने चरम सीमा पर पहुंच रहा है। इनमें अमेरिकन, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, कॉर्नेल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, टेम्पल यूनिवर्सिटी, नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पीटर्सबर्ग, यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन, इंडियाना यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो, मियामी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।