फिलिस्तीन के अधिकारों को बढ़ाने के यूएन के फैसले को इजरायल ने किया खारिज, इजरायली राजदूत ने यूएन चार्टर भी फाड़ा, watch video

इजरायल ग्लोबल बॉडी में फिलिस्तीन के अधिकारों के विस्तार के पक्ष में नहीं है। इजरायल ने फिलिस्तीन के अधिकारों को बढ़ाने के यूएन की ओर से लिए निर्णय को खारिज करते हुए इस पर फिर से विचार करने की अपील की है।

वर्ल्ड न्यूज। इजराइल का रवैया फिलिस्तीन के अधिकारों को लेकर सख्त है। इजरायल ने ग्लोबल बॉडी में फिलिस्तीन के अधिकारों को बढ़ाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की की ओर से लिए गए निर्णय को खारिज कर दिया। इजरायल ने यूएन में फिलिस्तीन को नए "अधिकार और विशेषाधिकार" देने के लिए व्यापक अंतर से वोटिंग की। इसके साथ ही सुरक्षा परिषद से फिलिस्तीन के अधिकारों के मामले में फिर से विचार करने की अपील की।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने के प्रस्ताव का इजरायल ने पुरजोर विरोध किया। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत गिलाद एर्दान ने यूएन चार्टर भी फाड़ दिया। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा ने  सिक्योरिटी काउंसिल से यूनाइटेड नेशनंस ऑब्जर्वर्स का दर्जा प्राप्‍त फिलस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने के प्रस्‍ताव पर वोटिंग हुई।  

Latest Videos

प्रस्ताव पर भारत भी पक्ष में रहा
यूएन की ओर से फिलिस्तीन के अधिकारों को लेकर बनाए गए प्रस्ताव को भारत सहित पक्ष में 143 वोटों के भारी बहुमत से पारित किया गया। वहीं 25 देश बैठक में अनुपस्थित भी रहे। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल समेत कुल 9 देशों ने इसके विरोध में मतदान किया। 

इजरायली दूत एर्दान ने कहा फिलिस्तीन को लेकर दिए प्रस्ताव को यूएन चार्टर का वॉयलेशन करार दिया। कहा कि पिछले महीने सुरक्षा परिषद में फिलिस्तीन ने अमेरिकी वीटो को पलट दिया था।  इजराइल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने भी इस प्रस्ताव पर विरोध जताया था। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!