इजरायली सरकार ने कहा- मालदीव छोड़िए, लक्ष्यद्वीप और गोवा घूमकर आइए...जानें क्या है वजह

Published : Jun 04, 2024, 10:34 AM IST
lakshadweep

सार

इजरायली सरकार ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि छु्ट्टियां मनाने जा रहे हैं तो मालदीव न जाएं बल्कि इस बार लक्ष्यद्वीप और गोवा की सैर करके आएं। जानें क्या है इसके पीछे की वजह…

वर्ल्ड न्यूज। मालदीव को लेकर लेकर भारत के साथ तो विवाद जुड़ा ही है, इजरायल के साथ भी उसका संबंध ठीक नहीं रह गया है। मालदीव्स की ओर से इजरायली नागरिकों के पासपोर्ट को बैन किए जाने के बाद इजरायली सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव जाने के बजाए गोवा और लक्ष्यद्वीप होकर आएं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही खूबसूरत और सुकून देने वाला है।

मालदीव न जाएं, जो गए हैं वे लौट आएं
इजरायली सरकार ने अपने नागरिकों को हिदायत दी है कि मालदीव जाने से परहेज करें। इसके साथ जो लोग इस समय मालदीव गए हुए हैं उन्हें तुरंत ही लौटने की सलाह दी है। इजरायली दूतावास ने मालदीव की ओर से इजरायली नागरिकों के दौरे पर बैन लगाने के बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये सलाह दी है।

मुइज्जू सरकार ने लगाया था बैन
मालदीव की मुइज्जू सरकार ने इजरायल और हमास युद्ध के दौरान पासपोर्ट नियमों में बदलाव कर इजरायली नागरिकों को मालदीव आने पर रोक लगा दी थी। इसके तहत इजरायली नागरिक अब मालदीव नहीं जा सकेंगे। इजरायल और गाजा अटैक को देखते हुए मालदीव सरकार ने ये निर्णय लिया था।

इजरायली सरकार ने लक्ष्यदीप की तस्वीरें शेयर की
इजरायली सरकार ने अपने नागरिकों को सख्त हिदायत देते हुए मालदीव की ओर ओर रुख न करने का निर्देश दिया है। इजरायल ने भारत के लक्ष्यद्वीप और गोवा के समुद्री तटों पर छुट्टियां बिताने जाने की भी सलाह दी है। यही नहीं इजरायली सरकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लक्ष्यद्वीप की कई सारी फोटो भी शेयर की की हैं जिसमें खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य नजर आ रहा है।

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा
एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान