इजरायल: तेल अवीव में आतंकी हमला, सड़क पर चल रहे लोगों को कार से कुचला, गन उठाने से पहले पुलिस ने मार गिराया

इजरायल के तेल अवीव में एक आतंकी ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचल दिया। इसके चलते एक पर्यटक की मौत हो गई और छह घायल हो गए। आतंकी अपनी बंदूक उठा पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे मार गिराया।

तेल अवीव। इजरायल के तेल अवीव शहर में शुक्रवार रात को आतंकी हमला (Terrorist attack in Israel) हुआ। कार सवार हमलावर ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचल दिया, जिससे एक पर्यटक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। इस दौरान हमलावर ने अपनी बंदूक उठाने की कोशिश की तभी पुलिसकर्मियों ने उसे मार गिराया।

पुलिस के अनुसार, हमलावर ने तेल अवीव तट पर चार्ल्स क्लोर पार्क के पास लोगों को कार से कुचला था। इसी दौरान एक गैस स्टेशन पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने लोगों की चीख-पुकार सुनी। पुलिसकर्मी तेल अवीव नगरपालिका के इंस्पेक्टरों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि हमलावर कार में रखी अपनी बंदूक उठाने की कोशिश कर रहा है। वह बंदूक उठाकर गोलीबारी कर पाता इससे पहले ही पुलिस अधिकारी और इंस्पेक्टरों ने उसे मार गिराया।

Latest Videos

लोगों को टक्कर मारने के बाद पलट गई कार

तेल अवीव के पुलिस प्रमुख अमीचाई एशद ने कहा कि हमलावर ने साइकिल लेन पर जान-बूझकर कार चलाई और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। इसके बाद कार पलट गई। मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि हमलावर का इरादा क्या था और उसकी पृष्ठभूमि क्या है। सबूत के लिए इलाके की तलाश की जा रही है। इलाके को बंद कर दिया गया है। इस घटना के बारे में गलत सूचनाओं को ऑनलाइन फैलाया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पर्यटक हैं आंतकी हमले के शिकार सभी लोग

कई रिपोर्टों में कहा गया है कि संदिग्ध हमलावर इजराइली शहर केफर कासेम का रहने वाला था। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में चैनल 12 के हवाले से बताया गया है कि हमलावर तेल अवीव में काम करता था। आपातकालीन सेवा के मैगन डेविड एडोम ने कहा कि आतंकवादी हमले के सभी पीड़ित पर्यटक हैं। मृतक पर्यटक की उम्र करीब 30 साल थी।

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, दो टनल और हथियारों के कारखानों पर किया हमला

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसक घटनाओं के चलते इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। गुरुवार रात को इजरायल ने फिलिस्तीनी आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इससे पहले वेस्ट बैंक में हुई हमले में दो इजरायली मारे गए थे। इसके बाद यरूशलेम के सबसे संवेदनशील पवित्र स्थल अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को सहायता देने की अमेरिका-नाटो की टॉप सीक्रेट योजनाएं लीक, पेंटागन में मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara