Big News: इजरायल का गाजा पर कब्जे का ऐलान, नेतन्याहू ने कहा-पूरा कंट्रोल हमारा होगा, सीज़फायर के बदले रखी 3 शर्तें

Published : May 19, 2025, 04:23 PM IST
23 Palestinians killed in Gaza

सार

Israel to takeover Gaza: Israeli PM Netanyahu ने कहा कि Gaza Strip के पूरे इलाके पर कब्जा किया जाएगा और Israel पीछे नहीं हटेगा। युद्धविराम के बदले Hamas से Hostage Release, Disarmament और Terrorists का Exile मांगा गया है।

Israel to takeover Gaza: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को एक वीडियो संदेश के ज़रिए घोषणा की कि इज़राइल Gaza Strip के पूरे भूभाग पर नियंत्रण करेगा। उन्होंने दो टूक कहा: हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पूरे Gaza Strip पर कब्जा नहीं कर लेते।

Netanyahu ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट किए वीडियो में कहा: लड़ाई तीव्र है और हम आगे बढ़ रहे हैं। हम Gaza के हर इंच पर नियंत्रण लेंगे। हम हार नहीं मानेंगे।

Israel की सैन्य कार्रवाई और युद्ध की रणनीति

यह बयान ऐसे समय आया है जब इज़राइल ने हाल ही में military operations में बड़ा इजाफा किया है। सेना ने Gaza Strip के हर हिस्से को अपने कब्जे में लेने की तैयारी करते हुए दर्जनों हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाया है।

रविवार को हुई ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 103 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और उत्तरी Gaza का मुख्य अस्पताल भी बंद हो गया। ये हमले Hamas पर दबाव बनाने के लिए किए जा रहे हैं ताकि वह Israeli शर्तों पर अस्थायी युद्धविराम के लिए तैयार हो।

Hamas से Netanyahu की तीन शर्तें

इज़राइल ने साफ किया है कि युद्धविराम सिर्फ कुछ शर्तों पर ही संभव है। PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने AFP को बताया कि Doha में इज़राइली टीम हर मुमकिन डील की कोशिश कर रही है और US Envoy Steve Witkoff के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। Netanyahu के अनुसार युद्ध रोकने के लिए Hamas को तीन शर्तें माननी होंगी:

  1. सभी Hostages की रिहाई
  2. Hamas आतंकियों का Gaza से निर्वासन (Exile)
  3. Gaza का पूरी तरह से Disarmament (निर्अस्त्रीकरण)

Hostage Crisis: अब भी 58 बंधक कब्जे में

इज़राइल का दावा है कि अब भी Hamas के कब्जे में 58 बंधक हैं जिनमें से करीब 23 जिंदा हैं। वहीं Hamas ने साफ कहा है कि वह केवल ceasefire के बदले ही बंधकों को छोड़ेगा।

Gaza में हालात बेहद गंभीर

इज़राइली हमलों से Gaza में हालात और बदतर होते जा रहे हैं। आम नागरिकों की मौतें, अस्पतालों की बंदी और रिहायशी इलाकों पर बमबारी ने मानवीय संकट को गहरा कर दिया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?