Israel vs Iran Air Power: इजराइल-ईरान में जंग बढ़ती जा रही है। शनिवार देर रात दोनों की एयरफोर्स ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं। 3 दिन की जंग में 138 ईरानी नागरिक, जबकि 13 इजराइली मारे गए हैं। जानते हैं दोनों देशों में किसकी एयरफोर्स ज्यादा पावरफुल है।
इजराइल के पास टोटल 611 एयरक्रॉफ्ट हैं। इनमें से 489 रेडी हालत में हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 551 एयरक्रॉफ्ट हैं, जिनमें 331 रेडी हालत में हैं।
28
2- फाइटर्स जेट
इजराइल के पास कुल 240 फाइटर जेट हैं, जिनमें 192 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास टोटल 188 फाइटर हैं, जिनमें 113 रेडी हालत में हैं।
38
3- अटैक टाइप एयरक्रॉफ्ट
इजराइल के पास 38 अटैक टाइप एयरक्रॉफ्ट हैं, जिनमें 30 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास 21 अटैक टाइप एयरक्रॉफ्ट हैं जिनमें से 13 रेडी हालत में है।
48
4- ट्रांसपोर्ट (फिक्सड विंग)
इजराइल के पास 13 ट्रांसपोर्ट जहाज हैं, जिनमें से 10 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 87 हैं, जिनमें से 52 पूरी तरह तैयार हालत में हैं।
58
5- ट्रेनर्स
इजराइल के पास कुल 159 ट्रेनर्स विमान हैं, जिनमें से 127 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं, ईरान के पास 103 ट्रेनर्स हैं, जिनमें 62 पूरी तरह रेडी हालत में हैं।
68
6- टैंकर फ्लीट
इजराइल के पास 14 टैंकर फ्लीट हैं, जिनमें से 11 पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, ईरान के पास 6 हैं, जिनमें से 4 रेडी कंडीशन में हैं।
78
7- हेलिकॉप्टर्स
इजराइल के पास कुल 147 हेलिकॉप्टर हैं, जिनमें 118 चालू हालत में हैं। ईरान के पास 128 हेलिकॉप्टर हैं, जिनमें से सिर्फ 77 ही रेडी कंडीशन में हैं।
88
8- अटैक हेलिकॉप्टर
अटैक हेलिकॉप्टर की बात करें तो इजराइल के पास कुल 48 हैं, जिनमें 38 पूरी तरह रेडी हैं। वहीं, ईरान के पास 13 हैं, जिनमें से 8 पूरी तरह चालू हालत में हैं।