गाजा में इजरायल ने किया बड़ा हमला, 23 फिलिस्तीनियों की मौत

Published : May 11, 2025, 12:39 PM IST
23 Palestinians killed in Gaza

सार

Israeli Airstrikes: गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 23 और फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। 

Israeli Airstrikes: गाजा पट्टी में इजराइल का हमास के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। शनिवार को इजराइली सेना ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है।

एक परिवार के पांच सदस्य शामिल

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 23 शव अस्पतालों में लाए गए हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं जिनका टेंट हमले में पूरी तरह तबाह हो गया। इससे पहले शुक्रवार को भी इजराइल ने गाजा के जबालिया इलाके में हवाई हमला किया था।

9 सैनिक हुए घायल

यह हमला देर रात हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इजराइली सेना ने बताया कि गाजा शहर के शिजाय्याह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक विस्फोटक उपकरण फटने से उसके 9 सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इजराइल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Israeli Airstrikes: इजराइल ने गाजा को चारों को तरफ से घेर रखा है। उसका कहना है कि इससे वह हमास पर दबाव बनाना चाहता है ताकि बंधक छोड़े जाएं और हथियार डाल दिए जाएं। लेकिन कई मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इजराइल की ये नाकेबंदी लोगों को भूखा रखने की रणनीति है, जो कि युद्ध अपराध भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक शांति पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कांग्रेस ने उठाए दिए सवाल!

2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया

इजराइल का आरोप है कि हमास और दूसरे आतंकवादी संगठन गाजा में आने वाली मानवता की मदद को अपने कब्जे में ले लेते हैं, जिससे आम लोगों तक मदद नहीं पहुंच पाती।आपको बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की जान गई और 250 लोगों को अगवा कर गाजा ले जाया गया। इसके बाद इजराइल ने कहा कि वह हमास को पूरी तरह खत्म करेगा।

गाजा के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक इज़राइली हमलों में 52,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, इज़राइल का कहना है कि उसने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा
एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान