रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट, यूक्रेन संकट पर हुई बात

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए शनिवार को क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने की पेशकश की है।

जेरूसलम। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने यूक्रेन संकट (Russia Ukraine War) पर चर्चा के लिए शनिवार को क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। व्लादिमिर पुतिन और बेनेट की लंबी बातचीत हुई। बेनेट के बारे में कहा जा रहा है कि वह पुतिन को कम्पलीट सीजफायर के लिए तैयार कर सकते हैं। इस बीच, यूक्रेन ने कहा है कि रूस के साथ तीसरे दौर की बातचीत 7 मार्च (सोमवार) को पोलैंड में होगी।

पुतिन के साथ बातचीत के दौरान बेनेट ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने की पेशकश की। हालांकि अधिकारियों ने पहले ही इसमें सफलता की उम्मीदों को कम कर दिया है। अमेरिका के करीबी सहयोगी इजराइल ने रूसी आक्रमण की निंदा की है और कीव के साथ एकजुटता व्यक्त की है। इजराइल ने यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी है। इजराइल ने कहा है कि वह संकट को कम करने में मदद करने की उम्मीद में मास्को के साथ संचार बनाए रखेगा। 

Latest Videos

रूस से संपर्क बनाए रखता है इजराइल 
बता दें कि इजराइल सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए मास्को के सैन्य समर्थन के प्रति भी जागरूक है। इजराइल नियमित रूप से ईरानी और हिज्बुल्लाह सैन्य ठिकानों पर हमला करता है। मास्को के साथ संपर्क रूसी और इजराइली सेनाओं के दुर्घटनावस टकराव की घटना होने से रोकते हैं। इजराइली प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि बेनेट एक धार्मिक यहूदी हैं। उन्होंने सब्त के कानून का उल्लंघन करते हुए उड़ान भरी क्योंकि यहूदी धर्म इसकी अनुमति देता है जब इसका उद्देश्य मानव जीवन को संरक्षित करना हो।

यह भी पढ़ें- Operation Ganga: 2500 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही 13 उड़ानें, Pisochyn से सभी को निकाला गया

इससे पहले गुरुवार को नफ्ताली बेनेट ने विश्व शक्तियों से तेजी से कार्य करने का आह्वान किया था ताकि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोका जा सका। लड़ाई बंद करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता फिर से शुरू की जा सके। तेल अवीव में साइबरटेक 2022 सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री ने युद्ध की निंदा की थी। उन्होंने चेतावनी दी था कि यदि विश्व नेता तेजी से कार्य नहीं करते हैं तो यूक्रेन में स्थिति बहुत खराब हो सकती है।

यह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- युद्ध की घोषणा की तरह हैं पश्चिमी प्रतिबंध, नो-फ्लाई जोन लागू किया तो होगी जंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'