क्या मारा गया हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह? इजरायल ने किया भीषण हवाई हमला

इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में भीषण हवाई हमला किया, जिससे कई घर तबाह हो गए। इजरायली खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह हमले में मारा गया है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

Vivek Kumar | Published : Sep 28, 2024 1:20 AM IST / Updated: Sep 28 2024, 06:55 AM IST

Israel attack on Lebanon: इजरायली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में भीषण हवाई हमला किया। कई घरों को मिट्टी में मिला दिया गया। इजरायली सेना ने यह कार्रवाई हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारने की कोशिश में की है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नसरल्लाह जमीन के नीचे बने अड्डे में टॉप कमांडरों के साथ बैठक कर रहा था। इसी दौरान हमला हुआ।

इजरायली खुफिया एजेंसी का मानना ​​है कि नसरल्लाह मारा गया है। हालांकि उसके बच निकलने की भी संभावना है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 5 अज्ञात अधिकारियों ने कहा कि इजरायली खुफिया एजेंसियों को ऐसी जानकारी मिली है कि हमले में नसरल्लाह की मौत हो सकती है। हालांकि यह पक्का नहीं है। यह शुरुआती जानकारी है। इसमें बदलाव हो सकता है।

Latest Videos

इजरायली सेना ने दहिया में की बमबारी

इजरायली सेना के अनुसार शनिवार सुबह इजरायली सैनिकों ने बेरूत के उपनगर दहिया में और अधिक बमबारी की। इजरायल ने स्थानीय लोगों से हिज्बुल्लाह के हथियार रखने की जगह और अन्य ठिकानों से दूर जाने के लिए कहा है। नसरल्लाह की हत्या हिज्बुल्लाह के खिलाफ चल रहे युद्ध में इजरायल के लिए एक बड़ा कदम होगा। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दो सप्ताह तक चले इस हमले ने एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष की संभावना को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं। इस बात की संभावना है कि हिज्बुल्लाह का सहयोगी ईरान भी इसमें शामिल हो सकता है।

 

 

इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के हथियारों को किया नष्ट

एक सीनियर इजरायली अधिकारी के अनुसार हमले का लक्ष्य हिज्बुल्लाह के नेतृत्व को नष्ट करना था। यह पक्का करने में कई सप्ताह लग सकते हैं कि नसरल्लाह सच में मारा गया या गंभीर रूप से घायल हुआ। इजरायल के अनुमान के अनुसार उसके अब तक के हमलों में हिज्बुल्लाह के हथियारों के भंडार में से आधा हिस्सा नष्ट हो गया है। ईरान की सहायता से हिज्बुल्लाह ने पिछले कुछ वर्षों में हथियारों का बड़ा भंडार जमा कर लिया था। इससे इजरायल का उत्तरी क्षेत्र खतरे में है।

अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया था। इसके बाद हमास और इजरायल के बीच जंग तेज हो गई थी। इजरायल ने गाजा में भीषण बमबारी की। इसके बाद जमीनी आक्रमण कर हमास को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। इस बीच हिज्बुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर हमले किए। इसके चलते इजरायल अब हिज्बुल्लाह को तबाह करने में जुटा है ताकि वह फिर रॉकेट या मिसाइल से अटैक करने लायक नहीं रहे।

यह भी पढ़ें- हिज़्बुल्लाह नेता की मौत का बदला लेने विद्रोहियों ने इजराइल पर दागे मिसाइल लेकिन

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts