इटली: वायु सेना का विमान क्रैश, पायलट बचा, जमीन पर मौजूद 5 साल की बच्ची की मौत, देखें वीडियो

इटली के ट्यूरिन में वायु सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। वह कार में सवार थी। विमान के पायलट की जान बच गई है।

 

मिलान। इटली के ट्यूरिन में शनिवार को इटालियन वायु सेना का एक विमान हादसे (Pane Crash) का शिकार हो गया। विमान Frecce Tricolori एक्रोबेटिक एयर टीम का हिस्सा था। हादसे के समय वक्त रहते पायलट विमान से बाहर आने में सफल रहा, जिससे उसकी जान बच गई,लेकिन जमीन पर मौजूद एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि हादसा सड़क के पास हुआ। वायु सेना के बहुत से विमान एयर शो के अभ्यास के हिस्से के रूप में बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे। सड़क के एक ओर बड़ा परिसर है। इसे दीवार से घेरा गया है।

Latest Videos

 

 

विमान गिरने से पहले बाहर आया पायलट

चार विमानों का एक झुंड सबसे आगे उड़ते हुए बढ़ता है। उसके पीछे चार और विमानों का झुंड है। इस बीच एक विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए आता है। लगता है जैसे उसपर पायलट का नियंत्रण नहीं है। विमान परिसर में गिरने लगता है तभी पायलट इजेक्शन सीट की मदद से विमान से बाहर आता है। अगले ही पल विमान जमीन पर गिरता है और आग के गोले में बदल जाता है। इस दौरान हवा में इजेक्शन सीट से लगे पैराशूट को खुलते देखा जा सकता है।

विमान का मलबा टकराने से बच्ची की मौत

हादसे के वक्त सड़क पर कई कारें गुजर रहीं थी। इनमें से एक कार में एक परिवार सफर कर रहा था। उसमें पांच और 9 साल के दो बच्चे और उसके माता-पिता थे। विमान गिरने के बाद उसका मलबा उस कार से जा टकराया, जिससे पांच साल की लड़की की मौत हो गई। हादसे में 9 साल का बच्चा और उसके माता-पिता घायल हुए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। ऐसी जानकारी मिली है कि पायलट झुलस गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts