इटली: वायु सेना का विमान क्रैश, पायलट बचा, जमीन पर मौजूद 5 साल की बच्ची की मौत, देखें वीडियो

Published : Sep 17, 2023, 11:53 AM ISTUpdated : Sep 17, 2023, 11:55 AM IST
Italian air force aircraft crashes

सार

इटली के ट्यूरिन में वायु सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। वह कार में सवार थी। विमान के पायलट की जान बच गई है। 

मिलान। इटली के ट्यूरिन में शनिवार को इटालियन वायु सेना का एक विमान हादसे (Pane Crash) का शिकार हो गया। विमान Frecce Tricolori एक्रोबेटिक एयर टीम का हिस्सा था। हादसे के समय वक्त रहते पायलट विमान से बाहर आने में सफल रहा, जिससे उसकी जान बच गई,लेकिन जमीन पर मौजूद एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि हादसा सड़क के पास हुआ। वायु सेना के बहुत से विमान एयर शो के अभ्यास के हिस्से के रूप में बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे। सड़क के एक ओर बड़ा परिसर है। इसे दीवार से घेरा गया है।

 

 

विमान गिरने से पहले बाहर आया पायलट

चार विमानों का एक झुंड सबसे आगे उड़ते हुए बढ़ता है। उसके पीछे चार और विमानों का झुंड है। इस बीच एक विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए आता है। लगता है जैसे उसपर पायलट का नियंत्रण नहीं है। विमान परिसर में गिरने लगता है तभी पायलट इजेक्शन सीट की मदद से विमान से बाहर आता है। अगले ही पल विमान जमीन पर गिरता है और आग के गोले में बदल जाता है। इस दौरान हवा में इजेक्शन सीट से लगे पैराशूट को खुलते देखा जा सकता है।

विमान का मलबा टकराने से बच्ची की मौत

हादसे के वक्त सड़क पर कई कारें गुजर रहीं थी। इनमें से एक कार में एक परिवार सफर कर रहा था। उसमें पांच और 9 साल के दो बच्चे और उसके माता-पिता थे। विमान गिरने के बाद उसका मलबा उस कार से जा टकराया, जिससे पांच साल की लड़की की मौत हो गई। हादसे में 9 साल का बच्चा और उसके माता-पिता घायल हुए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। ऐसी जानकारी मिली है कि पायलट झुलस गया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney: अपनी जान जोखिम में डाल कैसे हमलावर से भिड़ गया शख्स, Watch Video
Sydney Attack: कौन है यहूदियों पर गोलियां बरसाने वाला नवीद अकरम, ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान