पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर की संदिग्ध हालात में मौत, बहावलपुर में मिला शव

Published : Jun 04, 2025, 12:03 PM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 12:09 PM IST
Maulana Abdul Aziz

सार

जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज बहावलपुर में मृत पाया गया। मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है जिसकी वजह से कई सवाल उठ रहे हैं। 

पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन खत्म हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकवादी और कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज इसर मरा हुआ पाया गया। उसकी लाश बहावलपुर में मिली, जहां जैश का मुख्य ठिकाना भी है। उसकी मौत की खबर से पाकिस्तान में हलचल मच गई है।

मौत को लेकर उठे कई सवाल

अब्दुल अजीज भारत के खिलाफ जहर फैलाने वाला एक बड़ा आतंकी था। जैश के लोगों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन पाकिस्तान सरकार की तरफ से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसी वजह से उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बिलखती अपील, बिलावल भुट्टो भारत संग साझा करेंगे खुफिया जानकारी

भारत को दी थी धमकी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अशरफवाला इलाके का रहने वाला अब्दुल अजीज अपने भड़काऊ भाषणों के लिए बदनाम था। वह भारत को बार-बार धमकाता था और खुलेआम कहता था कि वह देश को तोड़कर कश्मीर को जबरन छीन लेगा। पिछले महीने एक जनसभा में उसने भारत में आतंकियों की घुसपैठ बढ़ाने की धमकी दी थी। उसने कहा था, "मुजाहिदीन आ रहे हैं, अगर रोक सकते हो तो रोक लो, हिंदुस्तान की सरकार वरना मुजाहिदीन तुम्हारे जबड़े से कश्मीर छीन लेंगे।"

अब उसकी मौत ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है। हालांकि, अभी तक उसकी मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है, जिससे मामले पर सस्पेंस बना हुआ है।


 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?