
Noor Islam Nizami fatally shot: जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआईएफ) के एक प्रमुख नेता नूर इस्लाम निज़ामी की मिरानशाह के एक बाजार में सरेआम गोलियों से भून दिया गया। मिरानशाह में पाकिस्तानी मार्केट के पास हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। हमलावर अज्ञात हैं। निज़ामी, खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिले में काफी सक्रिय था।
मिरानशाह पुलिस ने बताया कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआईएफ) के स्थानीय नेता नूर इस्लाम निज़ामी की खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिले के मिरानशाह में पाकिस्तान मार्केट के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पाकिस्तान का देवबंदी राजनीतिक दल
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) को आमतौर पर जेयूआई (एफ) के नाम से जाना जाता है। जेयूआई (एफ), पाकिस्तान में एक देवबंदी राजनीतिक दल है। 1945 में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम की स्थापना हुई थी। लेकिन 1988 में इसका विभाजन हो गया। एक गुट अलग होकर जेयूआई (एफ) बन गया। जेयूआई (एफ) को इसके नेता फज़ल-उर-रहमान के नाम पर रखा गया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।