पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद दे रहा जिहाद की ट्रेनिंग? पीओके के रावलकोट में आतंकी ट्रेनिंग का वीडियो वायरल

युवाओं को जिहाद सीखा रहे जैश-ए-मोहम्मद का एक अनवेरिफाइड वीडियो पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर के रावलकोट से वायरल हो रहा है।

 

Pakistan Terrorists video: पाकिस्तान देश दुनिया की आंखों में हमेशा धूल झोंकते हुए आतंकी गतिविधियों में शामिल होने या उनको प्रोत्साहित करने से इनकार करता रहा है लेकिन कई बार उसकी सरजमीं पर चल रही आतंकवाद की पाठशाला ही पोल खोल देती है। एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है जो साबित कर रहा है कि पाकिस्तान के संरक्षण में वहां आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। युवाओं को जिहाद सीखा रहे जैश-ए-मोहम्मद का एक अनवेरिफाइड वीडियो पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर के रावलकोट से वायरल हो रहा है।

 

Latest Videos

 

रावलकोट के वायरल वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों को स्थानीय लोगों को जिहाद के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वैश्विक संगठन फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स को गुमराह कर रहे पाकिस्तान का सच भी इस वीडियो में सामने आया है क्योंकि उसके अधिकारी भी इसमें दिख रहे हैं। यह वीडियो जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ जिहाद की वकालत करने वाले जैश-ए-मुहम्मद के सैकड़ों सदस्यों और समर्थकों के नेतृत्व में एक जुलूस निकालने के कई सप्ताह बाद सामने आया है। प्रमुख जैश कमांडर मुफ्ती मसूद इलियास ने कथित तौर पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रैली का आयोजन किया था।

वैश्विक सहायता के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान लेकिन आतंकवाद को दे रहा प्रश्रय

बेहद खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान को वर्तमान में आर्थिक मदद की आवश्यकता है। लेकिन वैश्विक निगरानी संस्था, फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स ने उसे आतंकवादी गतिविधियों से दूर रहने, आतंकियों को फंडिंग नहीं करने के सारे सबूत पेश करने के बाद ही अपनी ब्लैक लिस्ट से बाहर करने को कहा है। एफएटीएफ की लिस्ट से बाहर होने के बाद उसे वैश्विक संस्थाओं से मदद मिल सकेगी। लेकिन पाकिस्तान कई बिंदुओं पर फेल साबित हो रहा है इसमें आतंकियों का मददगार होना भी साबित हो रहा है। हालांकि, पड़ोसी देश से भारत का संबंध फिलहाल कई सालों से तनावपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उकसा रहा है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना केस में बड़ी राहत, 14 साल की सजा को हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट