जापान में भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता, कुछ इलाकों में लोगों को घरों से दूर रहने का अलर्ट

जापान में सोमवार देर रात भूकंप के झटकों से जापान की धरती कांप उठी। इसकी तीव्रता 6.1 आकी गई है। कई इलाकों में लोगों को  घर से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई।

टोक्यो। जापान में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से जापान के कई इलाकों में धरती कांप उठी। हांलाकि अभी तक भूकंप के झटकों में किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। जापान के इवाते और आओमोरी प्रान्त में 6.1 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

सुनामी की चेतावनी जारी नहीं
 जापान में भूकंप के झटकों से देर रात लोगों में भी दहशत फैल गई थी। कई लोग खुद ही अपने घरों से निकलकर रोड पर आ गए थे। हालांकि भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का उत्तरी तटीय हिस्सा था। मौसम विभाग कर और से सुनामी जैसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। फिर भी प्रशासन की तरफ से कुछ इलाकों के लोगों के लि अलर्ट जारी किया गया है कि वह अपने घरों से दूर रहें। 

Latest Videos

पढ़ें दोबारा भूकंप के तेज झटके से हिली पापुआ न्यू गिनी की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, 1000 घर तबाह, 5 की मौत

जनवरी में नए साल पर हुई थी तबाही
जापान में इस बार नए साल के पहले ही दिन भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। पश्चिमी जापान के कई शहरों में जानमाल के साथ हजारों घर बर्बाद हो गए थे। भूकंप में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। तूफान में तटीय इलाकों के शहरों में तो कई बड़ी इमारतें, वाहन तथा बड़ी नाव भी टूट गई थीं। कई परिवार बेघर हो गए थे। लोगों को सरकारी सहायता दी गई लेकिन फिर भी गृहस्थी चौपट हो गई थी।

भूकंप कैसे मापते हैं…
भूंकप की तीव्रता जांचने का खास तरीका होता है। भूकंप की जांच रिक्टर स्केल के माध्यम से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते हैं। रिक्टर स्केल पर 1 से 9 तक के बेस पर भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है। भूकंप को एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप में धरती की ऊर्जा बाहर निकली है जिसे भूकंप की तीव्रता कहते हैं, यानि भूकंप कितना तेज था ये जान पाते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts