
टोक्यो। खेलप्रेमियों का स्टेडियम में जाकर ओलंपिक देखने का सपना इस बार चकनाचूर हो गया है। जापान ने दुनिया में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टोक्यो में इमरजेंसी लगा दी है। इमरजेंसी के ऐलान के बाद अब माना जा रहा है कि बिना दर्शकों के ही ओलंपिक संपन्न होगा। हालांकि, इसका विभिन्न तरीके से प्रसारण हो सकेगा।
जापान नहीं लेना चाहता कोई रिस्क
दरअसल, जापान कोरोना महामारी को लेकर काफी सतर्क है। पिछले दिनों ही टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने की मांग हो रही थी। हालांकि, जापान ने ओलंपिक को तो नहीं रोका लेकिन इसका रास्ता जरूर निकाल लिया है। सरकार ने टोक्यो में इमरजेंसी लगाने का फैसला किया है। जानकारों की मानें तो जापान में कोरोना को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा है। कोरोना ग्राफ भी बढ़ रहा है।
23 जुलाई से शुरू हो रहा ओलंपिक
टोक्यो में ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहा है। सात अगस्त को ओलंपिक का समापन होना है।
यह भी पढ़ें :
लोन देने में नियमों की अनदेखी करने पर चौदह बैकों पर आरबीआरई का डंडा, भरना होगा जुर्माना
ट्विटर मानेगा भारतीय आईटी कानून, कोर्ट की फटकार के बाद आया रास्ते पर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।