कोरोना: भारत नहीं आएंगे जापान के पीएम सुगा, इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भी दौरा किया रद्द

भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। ऐसे में जापान में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। 

नई दिल्ली. भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। ऐसे में जापान में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के पीएम ने इस महीने के आखिरी में होने वाली भारत और फिलीपींस की यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम सुगा का फोकस जापान में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पर है। 

Latest Videos

 


बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द
इससे पहले भारत में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना दौरा रद्द कर दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों देशों ने आपसी सहमति से यह तय किया है। यह दूसरा मौका है, जब बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हुआ। इससे पहले वे गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आने वाले थे। मंत्रालय के मुताबिक, आने वाले दिनों में दोनों देशों के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक होगी। इसमें भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को और आगे ले जाने पर रणनीति बनेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी