कोरोना: भारत नहीं आएंगे जापान के पीएम सुगा, इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भी दौरा किया रद्द

Published : Apr 21, 2021, 12:13 PM ISTUpdated : Apr 21, 2021, 12:15 PM IST
कोरोना: भारत नहीं आएंगे जापान के पीएम सुगा, इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भी दौरा किया रद्द

सार

भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। ऐसे में जापान में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। 

नई दिल्ली. भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। ऐसे में जापान में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के पीएम ने इस महीने के आखिरी में होने वाली भारत और फिलीपींस की यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम सुगा का फोकस जापान में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पर है। 

 


बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द
इससे पहले भारत में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना दौरा रद्द कर दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों देशों ने आपसी सहमति से यह तय किया है। यह दूसरा मौका है, जब बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हुआ। इससे पहले वे गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आने वाले थे। मंत्रालय के मुताबिक, आने वाले दिनों में दोनों देशों के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक होगी। इसमें भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को और आगे ले जाने पर रणनीति बनेगी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट