
Japanese PM Shigeru Ishiba Resigns: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफ़ा दे दिया है। 68 वर्षीय इशिबा ने रविवार को यह घोषणा की। जुलाई में हुए संसदीय चुनावों में हार के बाद, उन पर हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने का भारी दबाव था। माना जा रहा है कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में फूट पड़ने की नौबत से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए इशिबा ने बताया कि अगले प्रधानमंत्री के कार्यभार संभालने तक वह पद पर बने रहेंगे। संसदीय चुनाव में हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए, शिगेरु इशिबा को अपनी ही पार्टी, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, से इस्तीफ़ा देने का दबाव झेलना पड़ा था। रविवार तक इस्तीफ़ा देने से इनकार कर रहे इशिबा ने अचानक यह फ़ैसला लिया।
जुलाई में हुए चुनावों में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत खो बैठी थी। 248 सदस्यों वाली संसद में उनकी सीटें 141 से घटकर 122 रह गईं थीं। इससे उनके गठबंधन का बहुमत भी खतरे में पड़ गया था।
जापानी संसद के दोनों सदनों में एलडीपी को बड़ा झटका लगा था, लेकिन इसके बावजूद इशिबा इस्तीफ़ा देने को तैयार नहीं थे। वह सत्ता में बने रहना चाहते थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।