
वर्ल्ड डेस्क। कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इंडोनेशिया में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना हो गई जिसमें एक फिटनेस ट्रेनर की जिम के दौरान हादसे में मौत हो गई। जिमर के साथ वर्कआउट के दौरान ही यह हादसा हो गया।
वर्कआउट के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय इंडोनेशियाई फिटनेस जिमर जस्टिन विक्की बाली स्थित जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वह एक बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे जो कि काफी वजनी था। इसे उठाने की कोशिश में अचानक उनकी गर्दन ही टूट गई। जस्टिन के वर्कआउट के दौरान और लोग भी वहां पर थे लेकिन उनकी नजर उस दौरान जस्टिन पर नहीं पड़ी। जस्टिन के दर्द से कराहते हुए गिरने पर लोग उसके पास पहुंचे और फिर उसे हॉस्पिटल लेकर गए।
ये भी पढ़ें. Colombia Plane Crash: कोलंबिया में हादसा, प्लेन क्रैश में पांच राजनेताओं समेत एक पायलट की मौत
जिम के दौरान कंधों पर गिरा बारबेल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जस्टिन विक्की को पैराडाइज बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए भी देखा जा रहा था। बताया जा रहा है कि स्क्वाट में जाने के बाद वह सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे। जैसे ही जस्टिन ने वजन उठाने की कोशिश की बारबेल उनकी गर्दन के पीछे आ गिरा और वह वापस बैठ नहीं सके। उनकी गर्दन टूट गई औऱ वह वहीं पर गिर गए।
210 किग्रा वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे जस्टिन
जस्टिन विक्की 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे। इतना वजन उठाने में वह सक्षम नहीं थे। इस हादसे मं उनकी गर्दन टूट गई और उनके दिल और फेफड़ों से जुड़ी महत्वपूर्ण नसें भी दब गईं। जस्टिन विक्की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।