एक हिंदू से खरीदा था जिन्ना ने अपना घर, अब हो रही दुर्गति, पहले सेना ने किया कब्जा फिर PTI समर्थकों ने लगाई आग

PTI के कार्यकर्ताओं ने 9 मई को जिस जिन्ना हाफस में आगजनी और तोड़फोड़ की। उस घर को देश के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना ने 1943 में खरीदा था।

इस्लामाबाद : इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने 9 मई को जिन्ना हाउस पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी। बता दें कि लाहौर स्थित जिन्ना हाउस को पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना ने 1943 में खरीदा था।

इस समय पाकिस्तान ने जिन्ना के आलीशान आवास को अपने कोर कमांडर के आवास में बदल दिया है। जानकारी के अनुसार, इसे जिन्ना ने मोहन लाल बाशिन नाम के हिंदू से बंटवारे से काफी पहले खरीदा था। द न्यूज के मुताबिक जिसे देश की राष्ट्रीय धरोहर होना चाहिए था, उसमें सेना ने कब्जा कर लिया है।

Latest Videos

सेना ने जिन्ना हाउस कब्जे में लिया

दस्तावेजों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि जिन्ना के निधन के बाद 1948 में घर को उनके के प्रतिनिधि मुर्तब अली को सौंप दिया गया था, लेकिन इसे फिर से सेना ने अपने कब्जे में ले लिया और अब तक यह सेना के नियंत्रण में है।

सेना ने 500 रुपए में किराए पर लिया था जिन्ना हाउस

रिपोर्ट के मुताबिक सेना मे इसे 1948 में 500 रुपए के किराए पर लिया था और फिर इसे अपने कब्जे में ले लिया और कोर कमांडर के आवास में बदल दिया। बता दें कि जिन्ना का लाहौर हाउस विभाजन से पहले उनके द्वारा खरीदी गई तीन प्रमुख संपत्तियों में से एक है। उनके पास कराची और मुंबई में इसी तरह के महलनुमा घर थे।

इंटरनेशनल सेंटर बनेगा मुंबई स्थित जिन्ना हाउस

वहीं, अगर बात करें मुंबई स्थित जिन्ना हाउस की, तो भारत इसमें इंटरनेशन सेंटर बनाने की घोषणा कर चुका है। यहां उच्चस्तरीय विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और विशिष्ट मेहमानों के साथ द्विपक्षीय बातचीत और उनके सम्मान में भोज आदि किया जाएगा।

इस इमारत को बनवाने में तब 2 लाख रुपए लागत आई थी। तब इस इमारत को साउथ कोर्ट कहा जाता था। यह इमारत 2.5 एकड़ में फैली है। जिन्ना हाउस को यूरोपीय अंदाज में बनाया गया है जिसका डिजाइन क्लाउड बेटली ने किया था।

यह भी पढ़ें- लाहौर हाई कोर्ट से PTI को बड़ी राहत, रिहा होंगे हिरासत में लिए गए पार्टी के कार्यकर्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना