एक हिंदू से खरीदा था जिन्ना ने अपना घर, अब हो रही दुर्गति, पहले सेना ने किया कब्जा फिर PTI समर्थकों ने लगाई आग

Published : May 20, 2023, 01:17 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 02:43 PM IST
Jinnah house

सार

PTI के कार्यकर्ताओं ने 9 मई को जिस जिन्ना हाफस में आगजनी और तोड़फोड़ की। उस घर को देश के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना ने 1943 में खरीदा था।

इस्लामाबाद : इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने 9 मई को जिन्ना हाउस पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी। बता दें कि लाहौर स्थित जिन्ना हाउस को पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना ने 1943 में खरीदा था।

इस समय पाकिस्तान ने जिन्ना के आलीशान आवास को अपने कोर कमांडर के आवास में बदल दिया है। जानकारी के अनुसार, इसे जिन्ना ने मोहन लाल बाशिन नाम के हिंदू से बंटवारे से काफी पहले खरीदा था। द न्यूज के मुताबिक जिसे देश की राष्ट्रीय धरोहर होना चाहिए था, उसमें सेना ने कब्जा कर लिया है।

सेना ने जिन्ना हाउस कब्जे में लिया

दस्तावेजों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि जिन्ना के निधन के बाद 1948 में घर को उनके के प्रतिनिधि मुर्तब अली को सौंप दिया गया था, लेकिन इसे फिर से सेना ने अपने कब्जे में ले लिया और अब तक यह सेना के नियंत्रण में है।

सेना ने 500 रुपए में किराए पर लिया था जिन्ना हाउस

रिपोर्ट के मुताबिक सेना मे इसे 1948 में 500 रुपए के किराए पर लिया था और फिर इसे अपने कब्जे में ले लिया और कोर कमांडर के आवास में बदल दिया। बता दें कि जिन्ना का लाहौर हाउस विभाजन से पहले उनके द्वारा खरीदी गई तीन प्रमुख संपत्तियों में से एक है। उनके पास कराची और मुंबई में इसी तरह के महलनुमा घर थे।

इंटरनेशनल सेंटर बनेगा मुंबई स्थित जिन्ना हाउस

वहीं, अगर बात करें मुंबई स्थित जिन्ना हाउस की, तो भारत इसमें इंटरनेशन सेंटर बनाने की घोषणा कर चुका है। यहां उच्चस्तरीय विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और विशिष्ट मेहमानों के साथ द्विपक्षीय बातचीत और उनके सम्मान में भोज आदि किया जाएगा।

इस इमारत को बनवाने में तब 2 लाख रुपए लागत आई थी। तब इस इमारत को साउथ कोर्ट कहा जाता था। यह इमारत 2.5 एकड़ में फैली है। जिन्ना हाउस को यूरोपीय अंदाज में बनाया गया है जिसका डिजाइन क्लाउड बेटली ने किया था।

यह भी पढ़ें- लाहौर हाई कोर्ट से PTI को बड़ी राहत, रिहा होंगे हिरासत में लिए गए पार्टी के कार्यकर्ता

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS