कोविड पॉजिटिव हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इवेंट्स कैंसिल, खुद हुए आइसोलेट

Published : Jul 18, 2024, 06:54 AM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 07:32 AM IST
Joe biden US

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड 19 के शिकार हो गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड पॉजिटिव होने पर बाइडेन के सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए गए थे।

वर्ल्ड न्यूज। कोराना महामारी से वैसे तो निजात पा ली गई है लेकिन इसके बाद भी यह रह-रहकर सिर उठा रही है। अब अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बाइडेन में कोविड 19 के लक्षण पाए गए हैं। इसपर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही अपने सारे इवेंट्स कैंसिल करने के साथ घर से सारे काम करने की बात कही है। 

वैक्सीन और बूस्टर दिया गया
व्हाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक जो बाइडेन को कुछ दिक्कत महसूस होने और कोविड जैसे लक्षण पाए जाने पर उनका टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोविड वैक्सीन लगाए जाने के साथ बूस्टर डोज भी दिया गया ताकि वह जल्द ही रिकवर हो जाएं।

बाइडेन के कई कार्यक्रम रद्द, कुछ रीशेड्यूल
व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक जो बाइडेन के कोविड पॉजिटिव होने के कारण उनके सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा कई ईवेंट्स में ऊी उनका जाना कैंसिल हो गया है। जो बाइडेन को हल्का बुखार आने के साथ कोविड में दिखने वाले कुछ असमान्य लक्षण नजर आए थे। इसके बाद उनका टेस्ट कराया गया था जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

पढ़ें जी-7 सम्मेलन में बाइडेन से मिले पीएम मोदी, दिखा दोस्ताना अंदाज, फोटो पोस्ट कर लिखी ये बातें

आईसोलेट होकर काम करेंगे बाइडेन
व्हाइट हाउस से बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति आइसोलेट होते हुए ही ऑफिस के सारे काम करेंगे। वहीं कोविड पॉजिटिव होने पर बाइडेन के चुनाव कैंपेन पर असर पड़ सकता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन का रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होना है।

बाइडेन ने किया ट्वीट- शुभचिंतकों का शुक्रिया
 कोविड पॉजिटिव होने के बाद जो बाइडेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोविड पॉजिटिव हो गए हैं लेकिन फिलहाल ठीक महसूस कर रहे हैं। जल्द ही वह जनता के बीच लौटेंगे। शुभचिंतकों को बहुत धन्यवाद।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?
दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया