ओमान से यमन जा रहा जहाज समुद्र में समाया, लापता 16 क्रू मेंबर्स में 13 भारतीय

ओमान में एक ऑयल टैंकर यमन जा जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही यह अचानक पलट गया। हादसे में 16 क्रू मेंबर्स लापता हो गए हैं जिनमें 13 भारतीय हैं। टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 17, 2024 5:51 AM IST / Updated: Jul 17 2024, 11:51 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। ओमान में बड़ा हादसा हो गया है। यहां से एक ऑयल टैंकर समुद्र के रास्ते से यमन जा रहा था। इस दौरान अचानक समुद्र के बीच पहुंचने के बाद मौसम और पानी के बहाव में परिवर्तन के बाद अचानक ऑयल टैंकर समुद्र में ही पलट गया। टैंकर में कुल 16 क्रू मेंबर तैनात थे। इनमें 13 भारतीय भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।  

13 भारतीय और 13 श्रीलंका के थे क्रू मेंबर्स
ओमान में कॉमोरेस के झंडे वाले तेल के टैंकर प्रेस्टीज फालकन के दल में कुल 16 लोग सवार थे। इनमें 13 भारतीय थे जबकि तीन साथी श्रीलंका से थे। जहाज ओमानी बंदरगाह दुकम के पास से रास मदरका से 25 समुद्री मील दूर जाकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के साथ सभी क्रू मेंबर्स गहरे पानी में खो गए।

Latest Videos

पढ़ें मुंबई में बनी भारत की पहली समुद्र के नीचे सड़क में उद्घाटन के दो महीने बाद ही पानी रिसने लगा

यमन के अदन बंदरगाह जा रहा था टैंकर
ओमान का ये ऑयल टैंकर समुद्र में उलटा हुआ था। जहाज पूरा अंदर चला गया था या बस पलटा हुआ समुद्र में तैर रहा था या टैंकर से ऑयल गिरने लगा था इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। एलएसईजी के शिपिंग डेटा के मुताबिक 117 मीटर लंबे इस जहाज को वर्ष 2007 में बनाया गया था। छोटी समुद्री यात्रा के लिए ऐसे छोटे टैंकर तैयार किए जाते हैं। समुद्री रास्तों के जरिए भी ओमान और यमन के बीच आयात निर्यात किया जाता है।

16 क्रू मेंबर्स को तलाश रही रेस्क्यू टीम
ओमान में समुद्र में जहाज पलटने की जानकारी ओमान सरकार को लगी तो तुरंत क्रू मेंबर्स की तलाश में सर्च टीम लगा दी गई। काफी देर से समुद्र में 16 क्रू मेंबर्स की तलाश की जा रही है। भारत के भी 13 क्रू मेंबर्स जहाज में तैनात थे। अब तक किसी भी तलाश नहीं की जा सकी है। सर्च ऑपरेशन जारी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा