ओमान में मस्जिद के पास फायरिंग, 6 की मौत, 28 से अधिक घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी

ओमान में मस्जिद के पास आतंकी हमले में 6 लोगों की जान चली गई है जबकि 2 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मस्जिद के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिससे अफरातफरी मच गई थी। हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। 

वर्ल्ड न्यूज। आतंकवाद की समस्या अकेले भारत की नहीं बल्कि पूरा विश्व इससे परेशान है। ओमान की मस्जिद में अब आतंकी हमला हो गया है। घटना में कुछ लोगों ने मस्जिद के पास लगातार अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 6 लोगों की जान चली गई जबकि 28 से अधिक के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है। घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। 

शिया मुसलमानों के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान घटना
खाड़ी देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। फिलहाल ओमान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मस्जिद में आतंकियों ने जमकर गोलीबारी की है। घटना में कम से कम छह लोग के मारे जाने के साथ 28 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। राजधानी मस्कट के पूर्वी जिले वादी अल-कबीर में शिया मुसलमानों के एक प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई है।

Latest Videos

पढ़ें अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, पूर्व राष्ट्रपति के चेहरे पर दिखे खून के धब्बे

मरने वालों में चार पाकिस्तानी और पुलिसकर्मी शामिल
ओमान में मस्जिद के बाहर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में पुलिस कर्मी समेत आम नागरिक भी हैं। घटना में मृत लोगों में 4 पाकिस्तानी व्यक्ति शामिल है। वहीं पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। घटना की जानकारी के बाद तुरंत मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए। इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर रहे तीनों आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल भी ले जाया गया है।

पाक राजदूत घायलों से मिले
ओमान में पाकिस्तान के राजदूत इमरान अली ने आतंकी हमलों में घायल पाक नागरिकों का हाल लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने राजदूत ने ओमान में रहने वाले सभी पाकिस्तानियों से अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

अमेरिकन एंबेसी ने जारी किया अलर्ट
मस्कट में अमेरिकी दूतावास ने गोलीबारी के बाद सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने एक्स पर लिखा है कि अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। लोकल न्यूज पर नजर बनाए रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। माहौल ठीक होने तक अनावश्यक घर के बाहर नहीं जाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina