ओमान में मस्जिद के पास फायरिंग, 6 की मौत, 28 से अधिक घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी

Published : Jul 17, 2024, 07:06 AM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 08:11 AM IST
Shooting in US

सार

ओमान में मस्जिद के पास आतंकी हमले में 6 लोगों की जान चली गई है जबकि 2 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मस्जिद के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिससे अफरातफरी मच गई थी। हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। 

वर्ल्ड न्यूज। आतंकवाद की समस्या अकेले भारत की नहीं बल्कि पूरा विश्व इससे परेशान है। ओमान की मस्जिद में अब आतंकी हमला हो गया है। घटना में कुछ लोगों ने मस्जिद के पास लगातार अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 6 लोगों की जान चली गई जबकि 28 से अधिक के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है। घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। 

शिया मुसलमानों के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान घटना
खाड़ी देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। फिलहाल ओमान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मस्जिद में आतंकियों ने जमकर गोलीबारी की है। घटना में कम से कम छह लोग के मारे जाने के साथ 28 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। राजधानी मस्कट के पूर्वी जिले वादी अल-कबीर में शिया मुसलमानों के एक प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई है।

पढ़ें अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, पूर्व राष्ट्रपति के चेहरे पर दिखे खून के धब्बे

मरने वालों में चार पाकिस्तानी और पुलिसकर्मी शामिल
ओमान में मस्जिद के बाहर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में पुलिस कर्मी समेत आम नागरिक भी हैं। घटना में मृत लोगों में 4 पाकिस्तानी व्यक्ति शामिल है। वहीं पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। घटना की जानकारी के बाद तुरंत मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए। इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर रहे तीनों आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल भी ले जाया गया है।

पाक राजदूत घायलों से मिले
ओमान में पाकिस्तान के राजदूत इमरान अली ने आतंकी हमलों में घायल पाक नागरिकों का हाल लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने राजदूत ने ओमान में रहने वाले सभी पाकिस्तानियों से अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

अमेरिकन एंबेसी ने जारी किया अलर्ट
मस्कट में अमेरिकी दूतावास ने गोलीबारी के बाद सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने एक्स पर लिखा है कि अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। लोकल न्यूज पर नजर बनाए रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। माहौल ठीक होने तक अनावश्यक घर के बाहर नहीं जाएं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो
Sydney: अपनी जान जोखिम में डाल कैसे हमलावर से भिड़ गया शख्स, Watch Video