कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस, इनके पति को डोनाल्ड ट्रम्प ने बनाया उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Published : Jul 16, 2024, 12:22 PM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 12:24 PM IST
Usha Chilukuri Vance

सार

रिपब्लिकन पार्टी के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस (JD Vance) की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं। वह वकील हैं। 

वाशिंगटन। अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव (US presidential elections) के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार हैं। उन्होंने उप-राष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) को उम्मीदवार बनाया है। जेडी वेंस का भारत से खास नाता है। उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस (Usha Chilukuri Vance) भारतीय मूल की हैं।

कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस

उषा चिलुकुरी वेंस के माता पिता भारत से अमेरिका आए थे। वह एक नेशनल फर्म में वकील हैं। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री ली है। पढ़ाई के बाद उन्होंने कानून के पेशे में अपना करियर बनाया।

उषा कैलिफोर्निया के उपनगर सैन डिएगो में पली-बढ़ी हैं। माता-पिता ने उनकी शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया था। वह बहुत मेहनती हैं। उन्होंने येल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी की मैनेजिंग एडिटर और येल लॉ जर्नल की एक्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में काम किया है। उषा ने 2014 में अपना रजिस्ट्रेशन डेमोक्रेट के रूप में कराया था।

येल लॉ स्कूल में हुई थी उषा और जेडी वेंस की पहली मुलाकात

उषा और जेडी वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी। दोनों ने 2014 में शादी की। विवाह हिंदू रिती रिवाज के अनुसार हुआ। दोनों के तीन बच्चे हैं। अमेरिका के वैश्विक रियल एस्टेट निवेश सलाहकार और एक प्रसिद्ध उद्यमी एआई मेसन ने कहा है कि उषा वेंस एक बेहद कुशल वकील और भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं। वह भारतीय संस्कृति और भारत के बारे में सब कुछ जानती हैं। वह अमेरिका और भारत के बीच अच्छे संबंधों को आगे बढ़ाने में अपने पति की बड़ी मदद कर सकती हैं।"

यह भी पढ़ें- ट्रम्प ने रिपब्लिकन ओहियो सीनेटर जेडी वेंस को बनाया उपराष्ट्रपति दावेदार, कभी थे पूर्व राष्ट्रपति के आलोचक

पत्नी के हिंदू धर्म ने जेडी वेंस की मदद की

जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा और उनके हिंदू धर्म को व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों से निपटने और अपने कैथोलिक धर्म को स्वीकार करने में मदद करने का श्रेय दिया है। वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं कभी बपटिस्ट नहीं रहा। मैं ईसाई धर्म में पला-बढ़ा, लेकिन कभी बपटिस्ट नहीं लिया। मुझे पहली बार 2018 में बपटिस्ट दिया गया था। उषा वास्तव में गैर-ईसाई थी, लेकिन जब मैंने अपने विश्वास के साथ फिर से जुड़ना शुरू किया तो उषा ने बहुत सहयोग किया।"

यह भी पढ़ें- जानें क्यों बची डोनाल्ड ट्रम्प की जान, कुछ सेकंड पहले नहीं घुमाते सिर तो खोपड़ी के पार चली गई होती गोली

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?