इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर पाकिस्तान सरकार ने लगाया प्रतिबंध, एंटी-नेशनल एक्टिविटीस में शामिल होने का आरोप

इमरान खान की पार्टी पर आरोप है कि पीटीआई एंटी नेशनल गतिविधियों में तमाम बार शामिल रही है। सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के साथ आईएमएफ के सौदे को विफल करने में पीटीआई नेताओं का हाथ रहा है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 15, 2024 11:32 AM IST / Updated: Jul 16 2024, 01:34 AM IST

PTI ban in Pakistan: पाकिस्तान सरकार में एक बार फिर राजनैतिक तूफान खड़ा हो गया है। शरीफ सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इमरान खान की पार्टी पर आरोप है कि पीटीआई एंटी नेशनल गतिविधियों में तमाम बार शामिल रही है। सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के साथ आईएमएफ के सौदे को विफल करने में पीटीआई नेताओं का हाथ रहा है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री बोले- पीटीआई नेताओं ने देश को गर्त में पहुंचाया

Latest Videos

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने आरोप लगाया कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए होने वाले आईएमएफ के सौदे को पीटीआई के नेताओं ने विफल किया है। यह लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सूचना मंत्री तरार ने कहा कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय 9 मई की घटनाओं में पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी की संलिप्तता और पीटीआई के पूर्व या वर्तमान नेताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ पाकिस्तान के सौदे को विफल करने के प्रयासों के मद्देनजर लिया गया है। तरार ने कहा कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास विश्वसनीय सबूत हैं।

देश की सूचनाओं को लीक करने और दंगा भड़काने का इमरान पर आरोप

सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ राज्य के रहस्यों को लीक करने और दंगे भड़काने के आरोपों का हवाला दिया। सूचना मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का मामला कैबिनेट में लाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर संभवतः सुप्रीम कोर्ट में भी लाया जाएगा।

इमरान खान तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में भी दोषी

तोशाखाना मामले में भी पूर्व पीएम इमरान खान दोषी हैं। इमरान खान पर आरोप है कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अगस्त 2023 में तोशाखाना में जमा किए गए 140 मिलियन रुपये यानी पांच लाख एक हजार डॉलर से अधिक मूल्य के उपहार को बेच दिया। यह उपहार उनको साल 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान मिले थे। तोशाखाना उपहारों की लिस्ट के अनुसार, इमरान खान ने कई बेशकीमती कलाई घड़ियों को बेच दिया। 96.6 मिलियन रुपये की सात कलाई घड़ियों को अपने पास रखा। और उसे बाद में बेच दिया। मार्च में डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 2002 से तोशाखाना रिकॉर्ड में कुल 1,262 घड़ियाँ (पॉकेट और टेबल घड़ियों सहित) लिस्टेड थीं।

यह भी पढ़ें:

Photos: जब मौत से हुआ ट्रंप का साक्षात्कार...जानिए पूर्व राष्ट्रपति ने उस पल क्या महसूस किया?

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ