अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump shooting) की जान शनिवार को पल भर पहले सिर घुमाने के चलते बची। ऐसा नहीं होने पर गोली उनके कान की जगह सिर में लगती।
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump Assassination attempt) पर 13 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ। ट्रम्प अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिल्वेनिया में रैली कर रहे थे। वह भाषण दे रहे थे तभी 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने करीब 140 मीटर की दूरी से उनपर गोली चला दी।
क्रुक्स ने AR-15 राइफल से गोली चलाई थी। उसने ट्रम्प के सिर पर निशाना लगाया था ताकि गोली लगने के बाद बचने की संभावना बेहद कम रहे। यह ट्रम्प की अच्छी किस्मत थी कि वह बच गए। गोली चलने से पल भर पहले उन्होंने अपना सिर हिलाया था। ऐसा नहीं होता तो गोली कान की जगह उनकी खोपड़ी को चीर देती। ऐसा होने पर जान बचना बेहद मुश्किल होता।
डोनाल्ड ट्रम्प सिर नहीं घुमाते तो कान की जगह खोपड़ी में लगती गोली
Collin Rugg नाम के यूजर ने एक्स पर ट्रम्प का वीडियो शेयर किया है। इसमें गोली लगने वाले पल को कैद किया गया है। इसके साथ ही कोलिन ने रिपोर्ट्स के हवाले से समझाया है कि कैसे ट्रम्प की जान बची। वह क्या वजह थी कि जिसके चलते ट्रम्प ने अपना सिर घुमाया तभी गोली उनके कान को भेदते हुए चली गई। वह सिर नहीं घुमाते तो गोली सिर के पिछले हिस्से में लगती।
डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध घुसपैठियों के आंकड़े देखने के लिए घुमाया था सिर
कोलिन ने पोस्ट किया कि डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि अंतिम मिलीसेकंड में सिर घुमाने से उनकी जान बची। अगर वह सिर नहीं घुमाते तो गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगती। इससे उनकी मौत हो सकती थी।
यह भी पढ़ें- Donald Trump shooting: क्या है यूएस सीक्रेट सर्विस, क्या है काम, ट्रम्प पर हमले के बाद क्यों उठ रहे सवाल?
ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अपनी रैली में बड़े स्क्रीन पर दिखाए जा रहे अवैध घुसपैठियों के आंकड़ों को देखने के लिए सिर घुमाया था। ट्रम्प ने कथित तौर पर व्हाइट हाउस के पूर्व डॉक्टर रोनी जैक्सन से कहा, “मैं जिस चार्ट पर काम कर रहा था, उसने मेरी जान बचाई। इस बॉर्डर पेट्रोल ने मेरी जान बचाई। अगर मैं चार्ट पर नहीं देखता तो गोली मेरे सिर में लगती।”
यह भी पढ़ें- Photos: जब मौत से हुआ ट्रंप का साक्षात्कार...जानिए पूर्व राष्ट्रपति ने उस पल क्या महसूस किया?