डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर के बारे में ये बात जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, जानें स्कूल से जुड़ी अनकही बात

Published : Jul 15, 2024, 10:59 AM ISTUpdated : Jul 15, 2024, 11:02 AM IST
Thomas Matthew Crooks

सार

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर गोली चलाने वाले व्यक्ति का नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है। पेंसिल्वेनिया में रहने वाला 20 वर्षीय व्यक्ति थॉमस को सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने शनिवार को मार गिराया।

Donald Trump Shooting: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर गोली चलाने वाले व्यक्ति का नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है। पेंसिल्वेनिया में रहने वाला 20 वर्षीय व्यक्ति थॉमस को सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने शनिवार को मार गिराया। आरोपी हमलावर ने पेंसिल्वेनिया में एक रैली में पास की छत से कई गोलियां चलाईं। इसमें से एक गोली ट्रंप के दाहिने हिस्से पर जा कर लगी थी। हमलावर के बारे में जांच अधिकारी ने पता किया। इस दौरान क्रुक्स के पूर्व सहपाठियों से मालूम चला कि वो एक शांत स्वाभाव का छात्र था, जो अक्सर अकेला रहता था। वो खुद को दूसरों से अलग रखता था। पूर्व क्लासमेट ने थॉमस को राजनीति या ट्रंप के बारे में चर्चा करते हुए कभी नहीं सुना था।

थॉमस क्रुक्स के साथ पढ़ने वाले जेसन कोहलर ने कहा कि लोग अक्सर उसे धमकाया करते हैं। इसके साथ गलत तरह से व्यवहार किया जाता था। थॉमस क्रुक्स के पहनावे को लेकर उनका मज़ाक उड़ाया जाता था। वो कभी-कभी शिकार पर जाने वाले कपड़े पहना करता था, जिसको लेकर लोग उसका मजाक बनाते थे। द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, जिस जगह पर क्रुक्स पले-बढ़े थे, वहां के काउंटी काउंसिल के प्रतिनिधि डैन ग्रेज़ीबेक ने कहा कि वो एक अपर मीडिल क्लास से आता था। क्रुक्स एक नर्सिंग होम में काम कर रहा था और गोलीबारी में उसकी संलिप्तता के बारे में सुनकर नर्सिंग होम वाले हैरान रह गए।

FBI ने हमले की जांच में कही ये बात

FBI के पिट्सबर्ग फील्ड कार्यालय के प्रभारी विशेष एजेंट केविन रोजेक ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शूटिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक एक AR-शैली Semi Automatics राइफल थी जिसे कानूनी रूप से खरीदा गया था। हथियार क्रुक्स के पिता द्वारा खरीदा गया था। FBI ने संवाददाताओं से कहा कि वे इस घटना की जांच हत्या के प्रयास और संभावित घरेलू आतंकवाद एक्ट के रूप में कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर के चेहरे से उठा पर्दा, आप भी देखें कौन है वो जिसे उतारा गया मौत के घाट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो