सार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या करने की कोशिश करने वाले हमलावर की पहचान कर ली गई है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम थॉमस मैथ्यू है।
Donald Trump shot: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या करने की कोशिश करने वाले हमलावर की पहचान कर ली गई है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम थॉमस मैथ्यू है। रिपोर्टों के अनुसार मैथ्यू एक मैन्युफैक्चिरिंग प्लांट के छत पर घात लगा कर बैठा हुआ था। उसने बंदूक से फायरिंग की, जिसकी एक गोली कथित तौर पर ट्रंप के कान में लगी। New York Post के मुताबिक हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति बेथेल पार्क का रहने वाला था, जिसे सीक्रेट स्नापइरों ने मौत के घाट उतार दिया था। कथित तौर पर बंदूकधारी हमलावर ने कार्यक्रम स्थल बटलर फार्म शो मैदान में मंच से 130 गज की दूरी पर मौजूद था। जहां से उसने ट्रंप पर गोली चलाई थी।
सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने जिस जगह पर हमलावर को मार गिराया उस जगह पर एक एआर-स्टाइल राइफल मिली। इसके बाद सीक्रेट सर्विस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रंप को सुरक्षित रूप से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। एफबीआई एजेंट के बयानों के अनुसार ट्रंप की हत्या करने की कोशिश के पीछे अभी तक किसी खास मकसद के बारे में पता नहीं चला है।
ट्रंप शूटिंग मामले में FBI कर रही जांच
एफबीआई ने बताया कि 20 वर्षीय जिस युवक की सीक्रेट सर्वि एजेंटों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, वह बेथेल पार्क का रहने वाला था। बेथेल पार्क लगभग 40 मील दक्षिण में एक छोटा सा शहर है, जहां रैली हो रही थी। लेकिन, हम अभी भी नहीं जानते कि उन्होंने ट्रंप पर हमला क्यों किया। इस हमले में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई जो, इस हमले में शामिल नहीं था। रैली में दो अन्य लोगों को गंभीर रूप से चोट पहुंची। फिलहाल एफबीआई इस मामले की जांच कर रही है। यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी कि क्या बंदूकधारी ने अकेले ही कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: क्या भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान? 48 साल पुरानी मदद का मिला इनाम, जानें पूरी बात