नेपाल में केपी शर्मा ओली नए पीएम नियुक्त: प्रचंड सरकार के विश्वास मत खोने के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

पुष्प कमल दहल प्रचंड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था। शुक्रवार को प्रचंड ने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया था। इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई।

 

K P Sharma Oli appointed Nepal PM: नेपाल में एकबार फिर सत्ता परिवर्तन हो चुका है। केपी शर्मा ओली को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। ओली, नेपाल के तीसरी बार पीएम बने हैं। केपी शर्मा ओली, देश की नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेगे। पुष्प कमल दहल प्रचंड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था। शुक्रवार को प्रचंड ने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया था। इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई।

सोमवार को पीएम पद की शपथ लेंगे केपी शर्मा ओली

Latest Videos

प्रचंड के विश्वास मत खो देने के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के लिए प्रक्रिया को मंजूरी दी। इसी के साथ उन्होंने केपी शर्मा ओली को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ओली को नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल)-नेपाली कांग्रेस (एनसी) गठबंधन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। नवनियुक्त प्रधानमंत्री ओली, सोमवार को अपने नए मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।

प्रचंड सरकार गिरने के बाद ओली ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

प्रतिनिधि सभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री प्रचंड के विश्वास मत खोने के बाद उनकी सरकार गिर गई। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा। शुक्रवार को ही देर रात में केपी शर्मा ओली ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। ओली ने एनसी अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से सरकार बनाने के लिए दावेदारी की। राष्ट्रपति को सौंपे गए ओली के समर्थन पत्र पर प्रतिनिधि सभा (एचओआर) के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर थे। इसमें उनकी पार्टी के 77 और एनसी के 88 सदस्य शामिल हैं। नए प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली पूर्व में भी दो बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह 11 अक्टूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक और फिर 5 फरवरी 2018 से 13 जुलाई 2021 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे।

यह भी पढ़ें:

कौन है डोनाल्ड ट्रंप का हमलावर? मैथ और साइंस में स्टार अवार्ड पाने वाले क्रूक्स की पहचान रिपब्लिकन लेकिन चंदा देता था इनको…

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute